CG Election 2025: अब भी 15 से अधिक बागी चुनाव समर में
प्रदेश नेतृत्व ने ऐसे सभी बागियों से नामांकन पर पुनर्विचार करने के लिए जो समय दिया था, वह अब खत्म हो गया है। पार्टी वरिष्ठ नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी 15 से अधिक बागी चुनाव समर में हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि जो लोग पार्टी के पक्ष में नहीं खड़े हुए उन्हें अनुशासनहीनता माना जाएगा। अब तक हमारा प्रयास रहा है कि ऐसे सभी कार्यकर्ताओं के योगदान को समान देते हुए उन्हें समझाया जाए। बागियों को मनाने की कोशिशें हुई नाकाम
CG Election 2025: सभी जिलाध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गई है और जो भी नाम सामने आएंगे उन पर उचित कार्रवाई होगी। वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा ने भी कहा कि ऐसे बागी लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इस पर संगठन में भी बात चल रही है।
जल्द ही इस पर निष्कासन की प्रक्रिया जिला प्रशासन करेगा। मालूम हो कि कई वार्डों में बागियों को मनाने की कोशिशें पूरी तरह से नाकाम हो गई हैं। निकायों में वार्ड पार्षदों के पदों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस और भाजपा पार्टी ने ऐसे 15 से अधिक बागियों की सूची तैयार की है, जिन्हें संबंधित जिलाध्यक्षों को सौंपा जाएगा। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के स्तर पर ही बागियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया जा सकता है।