scriptCG Election 2025: महापौर चुनाव लड़ने लोगों से मांगी मदद, एक-एक के 20 हजार सिक्के लेकर पहुंचे नामांकन दाखिल करने | CG Election 2025: Mayor came to contest election with 20 thousand coins to file nomination | Patrika News
जगदलपुर

CG Election 2025: महापौर चुनाव लड़ने लोगों से मांगी मदद, एक-एक के 20 हजार सिक्के लेकर पहुंचे नामांकन दाखिल करने

CG Election 2025: 20 हजार की जमानत राशि जमा करने के लिए प्रत्याशी एक-एक रुपए 20 हजार के सिक्के पॉलीथिन में लेकर पहुंचा था।

जगदलपुरJan 26, 2025 / 04:38 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: महापौर चुनाव लड़ने लोगों से मांगी मदद, अब एक-एक के 20 हजार सिक्के लेकर पहुंचे नामांकन दाखिल करने
CG Election 2025: चुनाव के दौरान अजब-गजब नजारे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक नजारा शनिवार को जगदलपुर नगरीय निकाय में महापौर के लिए देखने को मिला। जहां एक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए जमानत राशि के रूप में सिक्के के थैले लेकर पहुंच गया।

CG Election 2025: रोहित सिंह निर्दलीय के रूप में लड़ रहे चुनाव

20 हजार की जमानत राशि जमा करने के लिए प्रत्याशी एक-एक रुपए 20 हजार के सिक्के पॉलीथिन में लेकर पहुंचा था। इधर अधिकारियों ने जब इसे गिनना शुरू किया तो उनके भी पसीने छुट गए और करीब दो से तीन घंटे तो सिर्फ सिक्के गिनने में लगे। रोहित सिंह आर्य जगदलपुर नगरीय निकाय सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख में अपना नामांकन जमा किया। जब सुबह निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उन्हें देखकर सब हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: बीजेपी ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्यकर्ताओं ने लगाए हाय-हाय के नारे, जानें मामला…

समाजसेवा का काम करते हैं रोहित

रोहित ने बताया कि वे पूर्व में आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे। इस दौरान वे पांच साल पहले विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले और वे चुनाव हार गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया और पब्लिक वाइस नाम की संस्था तैयार की और इसके संयोजक के रूप में बस्तर के ज्वलंत मुद्दों पर हमेशा लड़ाई लड़ते आए हैं।

चुनाव को देखते हुए आम लोगों से मांगी थी मदद

CG Election 2025: रोहित का कहना है कि निगम में कई तरह की समस्याएं हैं। इसे लेकर समय समय पर आवाज उठाते रहे हैं। जब चुनाव की बात आई तो उन्होंने कहा कि जब चुनाव के लिए जनता से ही पैसा लिया जाए तो उन्हें अपने वोट का भी महत्व समझ में आएगा। इसलिए उन्होंने हर घर से एक रुपए का अभियान चलाया था। इस तरह उन्होंने 20 हजार रुपए जुटा लिए थे।

Hindi News / Jagdalpur / CG Election 2025: महापौर चुनाव लड़ने लोगों से मांगी मदद, एक-एक के 20 हजार सिक्के लेकर पहुंचे नामांकन दाखिल करने

ट्रेंडिंग वीडियो