scriptCG News: 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, रायपुर बस का कर रहे थे इंतजार.. | CG News: 3 interstate ganja smugglers arrested | Patrika News
जगदलपुर

CG News: 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, रायपुर बस का कर रहे थे इंतजार..

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों तस्कर ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं।

जगदलपुरMar 23, 2025 / 03:34 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, रायपुर बस का कर रहे थे इंतजार..
CG News: कोतवाली पुलिस ने एनएच 30 में आमागुड़ा चौक में तीन युवकों को गांजा तस्करी के लिए बस का इंतजार करते रंगे हाथ पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक मोटर सायकल में सवार तीन युवक 4 बैग में अवैध रूप से गांजा का तस्करी करने के लिए आमगुड़ा चौक में बस का इंतजार करने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा लालबाग आमागुडा चौक पहुंचकर तीन गांजा तस्कर रवि कुमार निवासी राजस्थान, सिन्टु कुमार हरियाणा एवं सकरंजन राय निवासी ओडिशा को पकड़ा।

गांजा अपने राज्य ले जा रहा था आरोपी

CG News: पुलिस द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 30.84 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक दो युवक उक्त गांजा ओडिशा से अपने राज्य लेकर जा रहा था। बरामद 30.84 किलो गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3.8 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया चरस-गांजा का तस्कर…

ऑनलाइन डाले थे पैसे

CG News: इनके पास रखे तीनों बैग की तलाशी की गई, जिसमें गांजा मिला। पूछताछ में रवि कुमार ने बताया कि सुखरंजन राय से संपर्क कर 30 किलो गांजा खरीदने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए ऑनलाइन दिया था। अपने दोस्त सिन्टु कुमार से बात कर गांजा खरीदने बस्तर आने कहा था। फिर 30 किलो गांजा लेकर जगदलपुर से रायपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, रायपुर बस का कर रहे थे इंतजार..

ट्रेंडिंग वीडियो