गांजा अपने राज्य ले जा रहा था आरोपी
CG News: पुलिस द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 30.84 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक दो युवक उक्त गांजा ओडिशा से अपने राज्य लेकर जा रहा था। बरामद 30.84 किलो गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3.8 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। ऑनलाइन डाले थे पैसे
CG News: इनके पास रखे तीनों बैग की तलाशी की गई, जिसमें गांजा मिला। पूछताछ में रवि कुमार ने बताया कि सुखरंजन राय से संपर्क कर 30 किलो गांजा खरीदने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए ऑनलाइन दिया था। अपने दोस्त सिन्टु कुमार से बात कर गांजा खरीदने बस्तर आने कहा था। फिर 30 किलो गांजा लेकर
जगदलपुर से रायपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।