scriptCG News: पुलिस को मिला गोंडी में लिखा नक्सल पत्र, सुरक्षाबलों के दबाव का किया गया जिक्र, देखें… | CG News: Police found a Naxal letter written in Gondi | Patrika News
जगदलपुर

CG News: पुलिस को मिला गोंडी में लिखा नक्सल पत्र, सुरक्षाबलों के दबाव का किया गया जिक्र, देखें…

CG News: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की डेड लाइन का खौफ भी पत्र में लिखे शब्दों से जाहिर हो रहा है। महिला नक्सली लीडर को लिखे गए पत्र में नक्सल संगठन के कमजोर होने की ओर इशारा किया गया है।

जगदलपुरMar 25, 2025 / 01:57 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: पुलिस को मिला गोंडी में लिखा नक्सल पत्र, पुलिस के दबाव का किया गया जिक्र, देखें
CG News: बीजापुर जिले में गंगालूर थाना क्षेत्र के एंड्री के जंगलों में 20 मार्च को भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नाबालिग सहित 25 नक्सली मारे गए थे। मारे गए 18 नक्सलियों पर 93 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। इस घटना की जब ग्राउंड रिपोर्ट करने पत्रिका की टीम पहुंची तो उसके हाथ मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों का एक पत्र मिला। पत्र महिला नक्सली लीडर मनकी के लिए लिखा गया है। जिसमें अंदरूनी इलाकों में लगातार बढ़ते पुलिस के दबाव का जिक्र किया गया है।

CG News: इलाकों में सुरक्षबलों का दबाव बना

इतना ही नहीं इस पत्र में साफ लिखा गया है कि फोर्स लगातार जंगलों में हमारे ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सुरक्षित तरीके से कही भी ठहर पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि यह पत्र एक वर्ष पुराना है। इसमें लिखा गया है कि फरवरी माह 2024 में ही चार बार पहाड़ को घेरा गया है। तोडक़ा, डोडीतुमनार, गमप़ुुर, बोडक़ा, एंड्री का कोई भी जंगल सुरक्षित नहीं बचा है। लगातार इन इलाकों में सुरक्षाबलों का दबाव बना हुआ है। इसलिए आप सभी अपने इलाकों में संरक्षित पनाह देखें।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

पत्र मोटू ने लिखा है जो समर्पित नक्सली का था गार्ड

बीजापुर पुलिस के सामने नक्सली लीडर दिनेश मोडिय़ामी ने समर्पण कर दिया है। दिनेश मोडिय़ामी संगठन में गंगालूर एरिया कमेटी का कर्ताधर्ता था। उसने हाल ही में समर्पण किया है। यह चिट्ठी उसके गार्ड ने दिनेश के संगठन में रहने के दौरान लिखी गई थी। इस चिट्ठी को लिखे हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। इस समय अवधि में फोर्स लगातार मुठभेड़ कर रही है और नक्सलियों को धूल चटा रही है। जिस जंगल में यह चिट्ठी मिली है वहीं दो बार मुठभेड़ फोर्स कर चुकी है।
CG News

सरकार की खींची डेड लाइन का भी खौफ

CG News: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की डेड लाइन का खौफ भी पत्र में लिखे शब्दों से जाहिर हो रहा है। महिला नक्सली लीडर को लिखे गए पत्र में नक्सल संगठन के कमजोर होने की ओर इशारा किया गया है। इससे साफ पता चलता है नक्सली वाकई में घबराए हुए हैं। हालांकि इस खौफजद़ा माहौल में भी घात लगाकर हमले की रणनीति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: पुलिस को मिला गोंडी में लिखा नक्सल पत्र, सुरक्षाबलों के दबाव का किया गया जिक्र, देखें…

ट्रेंडिंग वीडियो