scriptCG News: 4 विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात, सीएम ने कहा- सारे वादे पूरे कर रही सरकार | CG News: 4 Legislative Assembly received gifts worth crores | Patrika News
जगदलपुर

CG News: 4 विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात, सीएम ने कहा- सारे वादे पूरे कर रही सरकार

CG News: नगर पंचायत बस्तर में साफ पानी की आपूर्ति के लिए अमृत मिशन के तहत 50 करोड़ दिए गए। चार विधानसभा को 356 करोड़ के कामों की सौगात मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे वादे सरकार पूरे कर रही है।

जगदलपुरJan 03, 2025 / 01:46 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को शहर के पीजी कॉलेज हॉस्टल मैदान में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होते हुए चार विधानसभा को 356 करोड़ 44 लाख के 288 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री साय ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के जयकारे के साथ अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि विगत 13 दिसंबर को हमारी सरकार का एक साल पूरा हुआ है, हमने इसे जनादेश परब के रूप में मनाया।

CG News: लाभान्वित परिवारों का गृह प्रवेश

आप सभी को याद है कि चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता से मोदी की गारंटी के रूप में हमने जो वादा किया था उसका हर वादा हम निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 लाख आवास स्वीकृति की गारंटी दी थी उसे पूरा करते हुए हमारी सरकार की शपथ के दूसरे ही दिन हमने आवासहीन हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति दी। स्वीकृत आवास अब बनते जा रहे हैं और लाभान्वित परिवारों का गृह प्रवेश भी हो रहा है।

आवासहीन हितग्राहियों को लाभान्वित

बस्तर के संवेदनशील ईलाके के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए हमारे द्वारा केंद्र से किए गए अनुरोध पर इन क्षेत्रों के लिए 15 हजार प्रधानमंत्री आवास भी पृथक से स्वीकृत हुई है। आने वाली 7 जनवरी को देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इस दिन भी प्रदेश में आवासहीन हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसान भाइयों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीद रही है।

माताओं-बहनों को प्रतिमाह मिल रही धनराशि

श्रद्धेय अटल जी की जयंती के दिन सुशासन दिवस पर गारंटी के अनुरूप हमने किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस का भुगतान भी कर दिया है। (chhattisgarh news) उन्होंने कहा कि इस वर्ष बारिश अच्छी होने के साथ ही फसल भी अच्छी हुई है, उम्मीद है कि इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेंगे। साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना में भी हम प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए भुगतान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

शहर और गांवों का विकास अब एक साथ हो रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार श्री रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ कर प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भेज रहीे है। शिक्षा के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है, पीएम श्री स्कूल योजना में 341 स्कूलों का विकास हो रहा है, वहां आधुनिक शिक्षा के अनुकूल व्यवस्था कर रहे हैं। साय ने कहा कि शहर और गांवों का विकास अनवरत हो रहा है। पूरे प्रदेश में एक साल के अन्दर शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 7 हजार करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों और वनांचलों में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले हमारे युवाओं की हित में हमने एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी माध्यम में करवाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में शिक्षा को आगे बढ़ाने राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी लागू कर दी है, आज प्रदेश के स्कूलों में 18 स्थानीय भाषा में पढ़ाई हो रही है। बस्तर में बच्चे हल्बी एवं गोंडी बोली में पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में बस्तर की तरक्की और उन्नति के लिए अपनी कटिबद्धता दुहराते हुए बस्तर की जनता के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

डबल इंजन ने विकास की गति की तेज, गांव-गांव में पहुंचा विकास: केदार

CG News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार में गांव-गांव तक विकास पहुंच रहा है। प्रदेश भर में नए-नए लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्य हो रहे हैं। आज केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री साय की डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास की गति और तेज हुई है।
उन्होंने कहा कि बस्तर और वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता हरा सोना है, अब हमारी सरकार 55 सौ रूपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीद रही है और 67 से ज्यादा प्रकार के वनोपज का क्रय किया जा रहा है। कार्यक्रम को उप्टिी सीएम अरुण साव, खेल एवं राजस्व मंत्री ंटंकराम वर्मा ने भी संबोधित किया।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: 4 विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात, सीएम ने कहा- सारे वादे पूरे कर रही सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो