scriptCG News: सुनहरी मछली की एक झलक के लिए सिलेरू नदी पर उमड़ा जनसैलाब, 3 राज्यों से पहुंच रहे हैं भक्त | CG News: Devotees gathered on Sileru river to see the golden fish | Patrika News
जगदलपुर

CG News: सुनहरी मछली की एक झलक के लिए सिलेरू नदी पर उमड़ा जनसैलाब, 3 राज्यों से पहुंच रहे हैं भक्त

CG News: यह जातरा में मान्यता हैं, कि आने वाले भक्तों को यहां सिलेरु के पुराने पानी में सुनहरी मछली की दर्शन होती हैं, जैसे कि केरल के सबरीमाला में अय्यप्पा के भक्तों को मकर ज्योति दिखाई देती हैं।

जगदलपुरMar 04, 2025 / 11:30 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: सुनहरी मछली की एक झलक के लिए सिलेरू नदी पर उमड़ा जनसैलाब, 3 राज्यों से पहुंच रहे हैं भक्त
CG News: छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीता रामराजू जिले के चिंतूर ब्लॉक के अंतर्गत मन्नेमकोंडा जातरा महोत्सव में सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हर दो साल में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से श्रद्धालु शामिल होते हैं।

संबंधित खबरें

CG News: बड़ी संख्या में हर साल शामिल होते हैं श्रद्धालु

प्राचीन परंपरा के अनुसार मुथ्यालम्मा माता को झरने में स्नान कराने की प्रथा है। इसी परंपरा के तहत माता को मोटूगुडम पोलूर झरने पर लाया गया, जहां विशेष पूजा-अर्चना और जागरण किया गया। रातभर चले धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ माता की आराधना की।
महोत्सव के दौरान लक्षपल्ली में बकरे और मुर्गियों की बलि चढ़ाई गई, जो इस परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। यह जातरा महोत्सव तीनों राज्यों की सांस्कृतिक एकता और परंपरागत आस्था का प्रतीक माना जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: अमरूद तोड़ने गई दो मासूम की नदी में डूबने से मौत, गांव में छाया मातम…

दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण

यह जातरा में मान्यता हैं, कि आने वाले भक्तों को यहां सिलेरु के पुराने पानी में सुनहरी मछली की दर्शन होती हैं, जैसे कि केरल के सबरीमाला में अय्यप्पा के भक्तों को मकर ज्योति दिखाई देती हैं। उसी तरह यहां आने वाले श्रद्धालु को पानी में एक सुनहरी मछली दिखाई देती हैं। मछली की एक झलक के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े, मना जाता हैं कि सुनहरी मछली की दर्शन से भक्तों के सारे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

सुनहरी मछली की एक झलक के लिए उमड़े श्रद्धालु

यह जातरा में मान्यता हैं, कि आने वाले भक्तों को यहां सिलेरु के पुराने पानी में सुनहरी मछली की दर्शन होती हैं, जैसे कि केरल के सबरीमाला में अय्यप्पा के भक्तों को मकर ज्योति दिखाई देती हैं, उसी तरह यहां आने वाले श्रद्धालु को पानी में एक सुनहरी मछली दिखाई देती हैं, मछली की एक झलक के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े, मना जाता हैं कि सुनहरी मछली की दर्शन से भक्तों के सारे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

जतरा के लिए सिलेरु नदी पर बना तैरता जेट ब्रिज..

CG News: यह मेले में आंध्र सरकार ने पोलुरु के सिलेरु नदी पर लोटिंग जेट ब्रिज स्थापित किया है यह ब्रिज से लगभग 20 हजार श्रद्धालु सोमवार को पार कर मुत्यालमा का दर्शन प्राप्त किए।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: सुनहरी मछली की एक झलक के लिए सिलेरू नदी पर उमड़ा जनसैलाब, 3 राज्यों से पहुंच रहे हैं भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो