scriptCG News: नगरनार प्लांट में उत्पादन का फिर टूटा रिकॉर्ड, लगातार मिल रही उपलब्धि | CG News: Nagarnar Steel Plant broke production record on 26th April | Patrika News
जगदलपुर

CG News: नगरनार प्लांट में उत्पादन का फिर टूटा रिकॉर्ड, लगातार मिल रही उपलब्धि

CG News: यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण एवं महत्वपूर्ण समय है। हम मानकों में निरंतर वृद्धि कर रहे हैं और भारत के इस्पात उद्योग के लिए नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं।

जगदलपुरApr 29, 2025 / 01:28 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नगरनार प्लांट में उत्पादन का फिर टूटा रिकॉर्ड, लगातार मिल रही उपलब्धि
CG News: नगरनार स्टील प्लांट ने 26 अप्रैल को उत्पादन का एक और नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही ऊर्जा दक्षता में प्राप्त नई ऊंचाइयां एनएमडीसी स्टील लिमिटेड की विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी की शक्ति प्रदर्शित करती हैं। एनएसएल ने रॉ मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम में पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए 23 हजार 307 टन के अपने उच्चतम दैनिक बेसमिक्स उत्पादन को प्राप्त करके एक नया बेचमार्क स्थापित किया है।

संबंधित खबरें

CG News: शानदार प्रदर्शन

इसके अतिरिक्त आरएमएचएस ने 2 घंटे और 35 मिनट का सबसे कम टिपलिंग समय दर्ज करके उत्कृष्ट परिचालन दक्षता का प्रदर्शन किया। इस गति के आधार पर कोक ओवन इकाई ने 186 पुलिंग के साथ अपने उच्चतम दैनिक पुलिंग हासिल किए, जबकि ब्लास्ट फर्नेस ने 11,034 टन के अपने उच्तम दैनिक हॉट मेटल उत्पादन को प्राप्त करके एक शानदार प्रदर्शन दर्ज किया।
यह भी पढ़ें

CG News: स्टील कारोबारियों ने NMDC से मांगा 50 फीसदी आयरन ओर, युवाओं को मिलेंगें रोजगार के अवसर

इस्पात उद्योग के लिए नए बेंचमार्क स्थापित

CG News: इन उपलब्धियों पर एनएमडीसी स्टील लिमिटेड और एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि यह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन एनएमएल की परिचालन उत्कृष्टता, नवाचार और मजबूती के प्रति प्रतिवद्धता को प्रदर्शित करती है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण एवं महत्वपूर्ण समय है। हम मानकों में निरंतर वृद्धि कर रहे हैं और भारत के इस्पात उद्योग के लिए नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: नगरनार प्लांट में उत्पादन का फिर टूटा रिकॉर्ड, लगातार मिल रही उपलब्धि

ट्रेंडिंग वीडियो