CG News: उद्देश्य: रेल नेटवर्क की सुरक्षा और क्षमता
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.संदीप ने बताया कि 22 अप्रैल तक विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 58501 (विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर) को अब अराकू में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वहीं इसी अवधि में ट्रेन संख्या 58502 (किरंदुल-विशाखापटनम पैसेंजर) किरंदुल के बजाय अराकू से प्रस्थान करेगी। CG News: इसी तरह 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 18515 (विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस) को दंतेवाड़ा में ही समाप्त किया जाएगा। वहीं 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ट्रेन संख्या 18516 (किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस) किरंदुल के बजाय
दंतेवाड़ा से प्रारंभ होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने एक बयान में कहा कि इन कार्यों का उद्देश्य रेल नेटवर्क की सुरक्षा और क्षमता बढ़ाना है।