scriptCG News: भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी… | CG News: 2 accused arrested for cruelty to bear | Patrika News
जगदलपुर

CG News: भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी…

CG News: सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता, जबड़े पंजे तोड़कर मारने के मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने वन विभाग को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जगदलपुरApr 18, 2025 / 11:11 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी...
CG News: सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के आधार पर वन विभाग ने भालू के साथ अमानवीयता करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। यह वीडियो नवंबर 2024 का है, जिसमें ग्राम पुटेपाड़ (बीजापुर-सुकमा-तेलंगाना बॉर्डर) के निवासी तेलम देवा द्वारा बनाई गई थी।

CG News: नाबालिग गिरफ्तार

वीडियो में वन्डो देवा नामक आरोपी और एक नाबालिग भालू को प्रताड़ित करते दिखाई दिए। वन्डो देवा भालू का कान पकड़कर उसे अत्याचार करता नजर आ रहा है। वन मंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने 13 अप्रैल को छापेमारी कर वन्डो देवा और नाबालिग को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

भालू को ग्रामीणों ने मारा तड़पा-तड़पा कर फिर.. भयानक क्रूरता देख लोग ले रहे थे मजे, Video Viral

दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। वन्डो देवा को जेल भेजा गया जबकि नाबालिग को बाल संरक्षण गृह दंतेवाड़ा भेजा गया है। आरोपी को पकड़वाने वालों के लिए 10,000 का इनाम घोषित किया गया था।

शामिल अन्य ग्रामीणों पर भी होगी कार्रवाई

CG News: आरसी दुग्गा, सीसीएफ: प्रताड़ना के बाद भालू की मौत हो गई थी और ग्रामीणों ने उसे खा लिया। जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य ग्रामीणों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो