scriptCG News: गैस सिलेंडर लेने से पहले हो जाएं अलर्ट! डिलीवरी के बाद युवक के साथ हो गया ये कांड, जानें… | CG News: sealed gas cylinder turned out to be empty after delivery | Patrika News
जगदलपुर

CG News: गैस सिलेंडर लेने से पहले हो जाएं अलर्ट! डिलीवरी के बाद युवक के साथ हो गया ये कांड, जानें…

CG News: संचालक ने सभी उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर चेक करके ही लेने की बात कही है, उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑफिस में पर्चा भी लगवाया जाएगा।

जगदलपुरMar 18, 2025 / 01:56 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: गैस सिलेंडर लेने से पहले हो जाएं अलर्ट! डिलीवरी के बाद युवक के साथ हो गया ये कांड, जानें...
CG News: माँ दंतेश्वरी इंडेन गैस एजेंसी से घर पहुंचा सील पैक गैस सिलेंडर खाली निकला, इसका पता तब चला जब सिलेंडर उपभोक्ता के घर पहुँचने के कुछ दिन बाद उपभोक्ता ने उस सिलेंडर को उठाया और देखा कि सिलेंडर सील पैक है लेकिन वजन से हल्का है। इधर जब इस बारे में इंडेन गैस के ऑफिस में उपभोक्ता ने इसकी जानकारी दी तो ऑफिस कर्मियों ने सिलेंडर वापस लेने से इंकार कर दिया।

CG News: ऑफिस में भी लगवाया जाएगा पर्चा

उपभोक्ता महेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले माह फरवरी में सिलेंडर घर पहुंचा था उस दिन वह घर पर नही थे, घर में महिलाएं थी, डिलीवरी बॉय ने सिलेंडर घर में रख दिया। जब सोमवार को पुराना सिलेंडर खत्म होने के बाद नए रिफिल को लगाने की बारी आई तब वह सील पैक सिलेंडर वजन से हल्का और खाली निकला।
इधर इस मामले में गीदम के इंडेन गैस एजेंसी के संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को गैस सिलेंडर लिए हुए काफी दिन हो गए थे अगर 2-4 दिन होता तो वापस हो सकता था लेकिन काफी दिन हो गए है, इस बारे में संचालक ने सभी उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर चेक करके ही लेने की बात कही है, उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑफिस में पर्चा भी लगवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

गैस सिलेंडर के फटने से हुआ इस अवैध काम का खुलासा, हादसे में एक नाबालिग झुलसा

होम डिलीवरी नहीं लिया तो होगा 30 रुपए तक वापस

इधर गीदम इंडेन गैस एजेंसी के संचालक से जब होम डिलीवरी और नॉन होम डिलीवरी के सबंध में बात की गई तो उन्होंने पहले तो स्पष्ट जानकारी नहीं दी। फिर धीरे से उन्होंने बताया कि 5 किमी तक उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी देने की व्यवस्था है। वहीं अगर कोई उपभोक्ता ऑफिस आकर ही सिलेंडर लेना चाहे तो उस उपभोक्ता को 30 रुपए तक वापस करने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को हम होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रहे है।

इधर खुली 30 रुपए वापस देने की पोल

CG News: इधर जब मीडियाकर्मी सोमवार शाम मां दंतेश्वरी इंडेन गैस एजेंसी में पहुंचे और यहां गोदाम से सिलेंडर लेकर जा रहे कुछ लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनसे 891 रुपए लिए गए है जबकि उन्हें 30 रुपए वापस करने की कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए उन्होंने कोई पैसे वापस नहीं लिए है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: गैस सिलेंडर लेने से पहले हो जाएं अलर्ट! डिलीवरी के बाद युवक के साथ हो गया ये कांड, जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो