युवा सुमित डिजिटल ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में डिजिटल विज्ञापन से लेकर वेब डेवलपमेंट, पीआर और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे कई क्षेत्रों में काम करके यह बताया कि सिर्फ सरकारी नौकरी व अन्य के पीछे भागने की जगह नवाचार व डिजीटल दुनिया में असीम संभावनाएं हैं। वे अपनी कंपनी के माध्यम से अपने ग्राहकों को इसकी सेवा प्रदान करते हैं। इसी का नतीजा है कि आठ सालों में ही उनके पास सैकड़ों की संख्या में क्लाइंट हैं।
2017 में शुरू की कंपनी, अब बस्तर जैसे क्षेत्रों के युवाओं पर नजर साल 2017 में अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाले सुमित जिंदल बताते हैं कि स्टार्टअप्स, सेलेब्रिटीज, पॉलिटिक्स और अन्य क्षेत्रो से जुड़े लोगो की ऑनलाइन प्रेजेंस को मजबूत करने और उनके प्रभाव और विश्वसनीयता को बढाने की दिशा में काम करते हैं। वे बताते हैं कि उनकी कंपनी को जो अलग बनाती है वो है पारंपरिक तरीको से हटकर, सीमाओं को पार करते हुए कम्पनी के माध्यम से ग्राहकों को समाधान देने की कुशलता।
सीखने के लिए खुद को रखें तैयार वे बताते हैं कि इस बदलते दौर में युवाओं को इंटरप्रेन्योर के रूप में खुद को सिर्फ किसी एक विशेष कौशल तक सीमित करके नही रखना चाहिए, बल्कि इस बदल रहे दौर में अपने आपको नए नए तरीके, एक्सपेरिमेंट्स और स्किल्स को अपनाने और सीखने के लिए तैयार रखते हैं। एसवीजे कम्यूनिकेशंस की विशेषज्ञता में ऑनलाइन ब्रांड निर्माण, प्रतिष्ठान मेनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट के लिए रणनीति बनाना शामिल है। यही कुशलता वे अपने नि:शुल्क कार्यशाला के माध्यम से बस्तर के लोगों को भी प्रदान करना चाहते हैं।
इन सबके बारे में मिलेगी जानकारी, ऐसे मिलती है सफलता इस कार्यशाला में डिजिटल विज्ञापन, ऑनलाइन ब्रांड मेनेजमेंट, डिजिटल पीआर और एसईओ सर्विसेज जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी मिलेगी। जिंदल बताते हैं कि ब्रांड की वैल्यू को बढाने के लिए एक विशेष प्रोफेशनल नेटवर्क का होना बेहद जरूरी है जिसमे ब्रांड एम्बेसडर्स, सोशल मीडिया एन्फ्लुएन्सर्स, विज्ञापन और संचार विशेषज्ञ। डिजिटल क्षेत्र में सफलता डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, उद्योगों और इससे जुड़े सिद्धांतो को समझने पर निर्भर करती है। प्रभावी संवाद, विश्लेषणात्मक विचार, रचनात्मकता, अनुकूलन, और रणनीतिक सोच उसके दृष्टिकोण के केंद्र में हैं। वह इस उद्योग के क्षेत्र में इंडस्ट्री की प्रकृति में तेजी से बदलाव के कुशलतापूर्वक मेनेजमेंट करने की क्षमता पर बहुत अधिक जोर देते है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में ही उनकी कंपनी देश की नामचीन हस्तियों की पहली पसंद बनकर सामने आई है।