CG News: बुलडोजर चलाने की कार्रवाई देखने को मिली
बता दें कि शहर दलपत सागर के आउटर इलाके में ग्रीन लैंड पर अवैध तरीके से लॉन का निर्माण किया गया था। यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंचा लेकिन कोर्ट ने निर्माणकर्ता को राहत नहीं दी। कोर्ट के आदेश और नगर निगम में नई सरकार के आते ही यह बुलडोजर चलाने की कार्रवाई देखने को मिली। लॉन के मालिक को 24 घंटे का समय बचे हुए निर्माण को हटाने के लिए दिया गया है। मामले में
महापौर संजय पांडे ने कहा कि शहर के अन्य क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर की कार्रवाई आगे होगी।
बताया जा रहा है कि दलपत सागर के किनारे की निजी भूमि पर लॉन का निर्माण हुआ है। लेकिन, प्रशासन के मुताबिक यह कृषि भूमि है।
मालिक को भी दिया गया अल्टीमेटम
CG News: यहां सिर्फ पशु पालन या खेती-किसानी का ही काम किया जा सकता है। लेकिन, मालिक ने यहां अवैध तरीके से लॉन का निर्माण करवाया दिया है। पास में ही दलपत सागर है। कुछ दिन पहले भी यह मामला उठा था।
वहीं एक दिन पहले भाजपा के मेयर समेत 30 पार्षदों ने शपथ ली। जिसके बाद नगर सरकार बनते ही पहली कार्रवाई अवैध अतिक्रमण पर की गई है। निगम आयुक्त की माने तो अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है। मालिक को अल्टीमेटम भी दिया गया है। शहर में जहां भी अवैध तरीके से अतिक्रमण हुए हैं उन्हें तोड़ा जाएगा।