scriptCG News: बस्तर जिले को मिला पहला महिला थाना, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन | CG News: The first women police station opened in Bastar district | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बस्तर जिले को मिला पहला महिला थाना, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

CG News: महिला थाने में महिला अधिकारी व कर्मचारी होने से पीड़ित महिला अपनी बात आसानी से व बेझिझक रख सकती हैं। 24 घंटे महिलाओं की त्वरित सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही शिकायत भी
दर्ज करा सकेंगी।

जगदलपुरMar 12, 2025 / 12:19 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बस्तर जिले को मिला पहला महिला थाना, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
CG News: सोमवार को सीएसपी कार्यालय परिसर में महिला थाना का उद्घाटन किया गया। बस्तर में महिलाओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने के उद्देश्य से बनाए गए थाने का वर्चुवल उदघाटन सीएम विष्णुदेव साय ने किया। मंगलवार को बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने महिला थाना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला थाना खुलने से जिले के महिला प्रार्थियों को सहूलियत होगी।

CG News: न्याय दिलाने के लिए महिला थाने की शुरूआत

महिलाओं की शिकायतों की बेहतर ढंग से सुनवाई हो एवं अपराध पंजीबद्ध हो यही इस नए थाने का उद्देश्य है। महिला थाने में महिला अधिकारी व कर्मचारी होने से पीड़ित महिला अपनी बात आसानी से व बेझिझक रख सकती है। महिला संबंधित अपराधों की संजीदगी से जांच कर कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाने और महिलाओं की विशेष सुनवाई के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए महिला थाने की शुरूआत की गई है।
यह भी पढ़ें

Winter Collection in CG: ठंड बढ़ने के साथ वूलन मार्केट गुलजार, गर्म कपड़ों से सजे तिब्बती बाजार

प्रभारी कविता धुर्वे को पदस्थ किया गया

CG News: नव निर्मित महिला थाने की प्रभारी कविता धुर्वे को पदस्थ किया गया है। महिला थाना में एक प्रभारी उनके अधिनस्थ 1 सब इंस्पेक्टर 3 महिला प्रधान आरक्षक एवं 12 महिला आरक्षक एवं 1 पुरूष आरक्षक की तैनाती की गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बस्तर जिले को मिला पहला महिला थाना, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो