CG News: पेंगोलिन स्केल्स को किया गया जब्त
उक्त टीम ने बस्तर वनमण्डल अंतर्गत चित्रकोट रेंज और
जगदलपुर रेंज में अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही किया। जिसमें पेंगोलिन स्केल्स (साल खपरी का छाल) को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में उप वनमण्डलाधिकारी चित्रकोट योगेश कुमार रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट प्रकाश ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर देवेन्द्र वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी कोलेंग बुधराम साहू और अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बता दें कि खरीफ-फरोत का आरोपी जेस मैथ्यू बताया गया।
दूसरा छापा बारसूर में दो जगहों पर
वहीं दूसरी छापेमारी चित्रकोट रेंज के मारडूम-बारसूर मार्ग पर चुन्नीलाल बघेल निवासी ग्राम सतसपुर और राजकुमार कुशवाहा निवासी बारसूर में की गई। (chhattisgarh news) इन्हें 11 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं जंगलों का आड़ लेकर इनके दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहें, जिनकी खोजबीन की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों से एक मोटर सायकल भी जप्त किया गया है।
लगभग 32 किलो पेंगोलिन स्केल्स की बरामदगी
CG News: पहली छापेमारी जगदलपुर रेंज के ग्राम तेली मारेंगा निवासी जेस मैथ्यू के घर पर की गई। जहां से लगभग 32 किलो पेंगोलिन स्केल्स की बरामदगी की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी ने पेंगोलिन स्केल्स को
बीजापुर जिले के बेहद अंदुरूनी क्षेत्रों से लॉकडाउन के दौरान इकट्ठा कर रखा था, जिसे बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। जिसे मुखबिर के सूचना पर पकड़ा गया।