Indian Railway: इन ट्रेनों पर असर?
ट्रेन नंबर (58501) विशाखापट्टनम-किरंदूल पैसेंजर 7 से 15 मार्च तक
दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। किरंदूल तक जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। वहीं ट्रेन नंबर (58502) किरंदूल-विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 से 16 मार्च तक किरंदूल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर (18515/18516) नाइट एक्सप्रेस 7 से 15 मार्च तक विशाखापट्टनम से आने वाली एक्सप्रेस दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। वहीं वापसी में, किरंदूल की बजाय यह ट्रेन 8 से 16 मार्च तक दंतेवाड़ा से चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन तारीखों के बीच किरंदूल के लिए ट्रेन बुक न करें। दंतेवाड़ा से आगे का सफर बस या निजी वाहनों से तय करना होगा। स्थानीय यात्री मनोज साहू ने बताया, ’’किरंदूल औद्योगिक क्षेत्र है। वहां काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को बड़ी परेशानी होगी। रेलवे को चाहिए कि बसों की अतिरिक्त सेवा शुरू करें।
बेहतर सेवाओं के लिए यह जरूरी
Indian Railway:
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के. संदीप ने कहा कि यह काम यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सेवाओं के लिए जरूरी है। हमने इसकी जानकारी पहले ही विभाग को अलर्ट कर दिया है जिससे की समय पर लोगों तक यह जानकारी पहुंच जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि 16 मार्च के बाद ट्रेनें पूरी रतार से चलेंगी और यात्रियों को डिजिटल सिग्नलिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।