scriptIndian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 16 मार्च तक विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन सेवा ठप, जानें वजह… | Indian Railway: Visakhapatnam-Kirandul passenger will run till Dantewada from 7 to 16 March | Patrika News
जगदलपुर

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 16 मार्च तक विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन सेवा ठप, जानें वजह…

Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को दंतेवाड़ा तक ही सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि 16 मार्च तक विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन सेवा ठप रहेगी।

जगदलपुरMar 05, 2025 / 12:46 pm

Laxmi Vishwakarma

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 16 मार्च तक विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन सेवा ठप, जानें वजह...

फाइल फोटो

Indian Railway: जगदलपुर-किरंदूल रेल खंड पर चल रहे ट्रैक दोहरीकरण और सुरक्षा आधुनिकीकरण कार्यों के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 7 मार्च से 16 मार्च तक विशाखापट्टनम-किरंदूल पैसेंजर (58501/ 58502) और नाइट एक्सप्रेस (18515/ 18516) का संचालन दंतेवाड़ा तक ही सीमित कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक, बचेली-किरंदूल स्टेशन यार्ड के रीमॉडलिंग और सिग्नल सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए यह कदम उठाया गया है।

संबंधित खबरें

Indian Railway: इन ट्रेनों पर असर?

ट्रेन नंबर (58501) विशाखापट्टनम-किरंदूल पैसेंजर 7 से 15 मार्च तक दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। किरंदूल तक जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। वहीं ट्रेन नंबर (58502) किरंदूल-विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 से 16 मार्च तक किरंदूल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर (18515/18516) नाइट एक्सप्रेस 7 से 15 मार्च तक विशाखापट्टनम से आने वाली एक्सप्रेस दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। वहीं वापसी में, किरंदूल की बजाय यह ट्रेन 8 से 16 मार्च तक दंतेवाड़ा से चलेगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railway Board: प्रदेश को रेलवे बोर्ड का बड़ा तोहफा, दो नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को मिली मंजूरी

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन तारीखों के बीच किरंदूल के लिए ट्रेन बुक न करें। दंतेवाड़ा से आगे का सफर बस या निजी वाहनों से तय करना होगा। स्थानीय यात्री मनोज साहू ने बताया, ’’किरंदूल औद्योगिक क्षेत्र है। वहां काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को बड़ी परेशानी होगी। रेलवे को चाहिए कि बसों की अतिरिक्त सेवा शुरू करें।

बेहतर सेवाओं के लिए यह जरूरी

Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के. संदीप ने कहा कि यह काम यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सेवाओं के लिए जरूरी है। हमने इसकी जानकारी पहले ही विभाग को अलर्ट कर दिया है जिससे की समय पर लोगों तक यह जानकारी पहुंच जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि 16 मार्च के बाद ट्रेनें पूरी रतार से चलेंगी और यात्रियों को डिजिटल सिग्नलिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Hindi News / Jagdalpur / Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 16 मार्च तक विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन सेवा ठप, जानें वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो