नक्सलियों ने शिक्षक समेत दो ग्रामीणों की गला घोंटकर कर दी हत्या! शव के पास मिला पर्चा, जानें का था लिखा…
CG Naxalist News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नक्सली ग्रामीण अपनी मौजूदगी जाहिर करने से नहीं चूक रहे हैँ। वे खौफनाक वारदात को अंजाम देकर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक शिक्षक समेत दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मामला बीजापुर और दंतेवाड़ा के बॉर्डर पर स्थित बारसूर थाना क्षेत्र का है। यहां के तोड़मा गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने बामन कश्यप (29) और अनीस राम पोयाम (38) की हत्या कर दी। यह घटना बुधवार की रात की है। नक्सली तोड़मा निवासी शिक्षादूत (स्थानीय शिक्षक) बामन कश्यप और ग्रामीण अनीस राम के घर पहुंचे। पूछताछ के नाम पर वे उन्हें अपने साथ लेकर चले गए। अगले दिन दोनों के शव गांव के पास पाए गए।
पता चला कि दोनों की हत्या गला घोंटकर कर दी गई है। शव के पास ही पर्चा मिला इसमें हत्या की जिम्मेदारी पूर्वी बस्तर डिवीजन नक्सली कमेटी ने ली है। पर्चा में दोनों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि बस्तर के अलग अलग जिलो में नक्सली हिंसा में पिछले साल 68 नागरिक मारे जा चुके हैं।
Hindi News / Jagdalpur / नक्सलियों ने शिक्षक समेत 2 ग्रामीणों की गला घोंटकर की हत्या! शव के पास मिला पर्चा…