CG Naxalite: हिड़मा जैसे टॉप लीडर का था ठिकाना
दावा किया जा रहा है कि बंकर में दुर्दांत नक्सल लीडर हिड़मा जैसे अन्य टॉप सीसी लेवल के
नक्सली छिपा करते थे। 20/08 के बंकर में लंबे वक्त तक छिपने के सारे इंतजाम किए गए थे। कोबरा 208 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें बंकर नजर आया।
जवानों ने सावधानीपूर्वक जब बंकर से कवर हटाया तो वे चौंक गए क्योंकि पहली बार नक्सलियों का इतना पक्का निर्माण जंगल में नजर आया। बंकर के भीतर छह पीस सोलर पैनल भी रखे हुए थे। जिसके जरिए बिजली की व्यवस्था की जाती थी। साथ ही बंकर में दो सिलिंग फैन भी मिले। इसी इलाके में नक्सलियों के छिपने के 12 ठिकानों पर
नक्सलियों के डंप नष्ट किए गए।
करीब के जंगल में ही हथियार बनाने की मिली थी फैक्ट्री
जिस जगह पर कंक्रीट का बंकर मिला है, उससे लगे कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगल से
नक्सलियों के हथियार बनाने के उपकरण के साथ एक फैक्ट्री मिली थी। यहां से कई औजार, विस्फोटक सामग्री मिले थे।