scriptजमीन के अंदर खूंखार नक्सली हिड़मा का सीक्रेट बंकर, सर्चिंग में मिले नक्सलियों के 12 ठिकाने | Secret concrete bunker Naxalite 'Hidma' | Patrika News
जगदलपुर

जमीन के अंदर खूंखार नक्सली हिड़मा का सीक्रेट बंकर, सर्चिंग में मिले नक्सलियों के 12 ठिकाने

CG Naxalite: जगदलपुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में फोर्स का अभियान जारी है। जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं।

जगदलपुरApr 20, 2025 / 12:55 pm

Shradha Jaiswal

जमीन के अंदर से मिला खूंखार नक्सली 'हिड़मा' का खुफिया कंक्रीट बंकर, फोर्स ने किया नष्ट
CG Naxalite: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में फोर्स का अभियान जारी है। जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। इस बीच सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर मुर्कराजगुटटा के जंगल में फोर्स को एक कंक्रीट का बंकर मिला है। अब तक कच्चे बंकर ही मिला करते थे लेकिन पहली बार इस तरह का बंकर बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें
 

CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

CG Naxalite: हिड़मा जैसे टॉप लीडर का था ठिकाना

दावा किया जा रहा है कि बंकर में दुर्दांत नक्सल लीडर हिड़मा जैसे अन्य टॉप सीसी लेवल के नक्सली छिपा करते थे। 20/08 के बंकर में लंबे वक्त तक छिपने के सारे इंतजाम किए गए थे। कोबरा 208 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें बंकर नजर आया।
जवानों ने सावधानीपूर्वक जब बंकर से कवर हटाया तो वे चौंक गए क्योंकि पहली बार नक्सलियों का इतना पक्का निर्माण जंगल में नजर आया। बंकर के भीतर छह पीस सोलर पैनल भी रखे हुए थे। जिसके जरिए बिजली की व्यवस्था की जाती थी। साथ ही बंकर में दो सिलिंग फैन भी मिले। इसी इलाके में नक्सलियों के छिपने के 12 ठिकानों पर नक्सलियों के डंप नष्ट किए गए।

करीब के जंगल में ही हथियार बनाने की मिली थी फैक्ट्री

जिस जगह पर कंक्रीट का बंकर मिला है, उससे लगे कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगल से नक्सलियों के हथियार बनाने के उपकरण के साथ एक फैक्ट्री मिली थी। यहां से कई औजार, विस्फोटक सामग्री मिले थे।

Hindi News / Jagdalpur / जमीन के अंदर खूंखार नक्सली हिड़मा का सीक्रेट बंकर, सर्चिंग में मिले नक्सलियों के 12 ठिकाने

ट्रेंडिंग वीडियो