scriptराजस्थान में 16 RAS अफसर बने आईएएस, CM के संयुक्त सचिव व डिप्टी CM के विशेष सहायक को भी मिली पदोन्नति | 16 RAS officers became IAS in Rajasthan CM joint secretary and deputy CM's special assistant also got promotion | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 16 RAS अफसर बने आईएएस, CM के संयुक्त सचिव व डिप्टी CM के विशेष सहायक को भी मिली पदोन्नति

राजस्थान राज्य सिविल सेवा (RAS) के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पद पर पदोन्नत किया है।

जयपुरJul 01, 2025 / 12:58 pm

Lokendra Sainger

ias news

Photo- IAS Association Facebook Page

Rajasthan RAS Pramotion: कार्मिक मंत्रालय ने राजस्थान राज्य सिविल सेवा (RAS) के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पद पर पदोन्नत किया है। यह नियुक्ति 2024 की रिक्तियों के विरुद्ध की गई है। मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार इन अधिकारियों को 2024 की चयन सूची के अंतर्गत प्रोबेशन पर राजस्थान कैडर में नियुक्त किया गया है।
इनमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के संयुक्त सचिव जगवीर सिंह और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विशेष सहायक ललित कुमार शामिल हैं। नई दिल्ली में यूपीएससी की 17 जून को बैठक हुई। जिस बैठक में इन 16 अधिकारियों के नामों को मंजूरी दी गई। इन्हें एक कैडर वर्ष आवंटित किया जाएगा। जिसके बाद राज्य का कार्मिक विभाग उन्हें नई पोस्टिंग देने के आदेश जारी कर सकेगा।

ये हुए पदोन्नत

नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरफूल सिंह यादव, राजेश वर्मा, सुरेश चंद्र, महेन्द्र कुमार खींची, अजीत सिंह राजावत, अवदेश शर्मा, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश कुमार चंदोलिया, डॉ. हर सहाय मीणा, जुगल किशोर मीणा, राकेश राजोरिया, ललित कुमार व डॉ. शिव प्रसाद सिंह

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 16 RAS अफसर बने आईएएस, CM के संयुक्त सचिव व डिप्टी CM के विशेष सहायक को भी मिली पदोन्नति

ट्रेंडिंग वीडियो