scriptइंतजार खत्म… दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जुड़ा जयपुर, ट्रैफिक शुरू करने का निकला मुहूर्त | Delhi mumbai expressway: bandikui jaipur link expressway traffic started at 02 july 2025 | Patrika News
जयपुर

इंतजार खत्म… दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जुड़ा जयपुर, ट्रैफिक शुरू करने का निकला मुहूर्त

दिल्ली अब दूर नहीं: बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर बुधवार से ट्रायल रन होगा शुरू, सब कुछ सही रहा तो जल्द ही अन्य इंटरचेंज से भी शुरू किया जाएगा ट्रैफिक

जयपुरJul 01, 2025 / 06:34 pm

pushpendra shekhawat

bandikui jaipur link expressway
जयपुर। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे आखिरकार बुधवार से शुरू होने जा रहा है। कुछ दिन एक्सप्रेस-वे को ट्रायल के लिए खोला गया है। इस लिंक एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों पर अधिकारी नजर रखकर खामियों का पता लगाएंगे। कुछ दिन बाद टोल चालू कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर बीच में मनोहरपुर-कौथून हाइवे के ट्रैफिक को चढ़ाने के लिए खुरी इंटरचेंज को भी शुरू किया जाएगा। सब कुछ सही रहा तो शाम तक या एक-दो दिन में अन्य इंटरचेंज से भी ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर शुरू कर दिया जाएगा।

67 किमी का है यह एक्सपेस-वे

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार 1368 करोड़ रुपए की लागत से 66.91 किलोमीटर लम्बा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। इसका करीब 32.7 किलोमीटर हिस्सा दौसा एवं 34.1 किलोमीटर हिस्सा जयपुर जिले में है।

यहां से मिलेगी चढ़ने-उतरने की सुविधा

इस मार्ग पर एक आरओबी, दो बड़े ब्रिज, 13 छोटे ब्रिज बनाए हैं। वहीं दो फ्लाईओवर हैं। इसमें भेड़ोली, खुरीखुर्द, सुंदरपुरा गांव के पास, हीरावाला/ मुकुन्दपुरा के समीप, बगराना/ कानोता आदि जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए है। वहीं बांदीकुई क्षेत्र में छठा इंटरचेंज बनाने के संबंध में डीपीआर बनाकर एनएचएआई दिल्ली भेजी गई है।
bandikui jaipur link expressway

निर्देश मिलने पर शुरू करेंगे टोल गेट

परियोजना निदेशक एनएचएआई दौसा इकाई बीएस जोईया ने बताया कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल रन बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू कर रहे हैं। शुरुआत में दिल्ली एक्सप्रेस-वे और मनोहरपुर हाइवे का ट्रैफिक लिया जाएगा। बाद में अन्य मार्गों का ट्रैफिक लेंगे। टोल शुरू करने की तैयारी पूरी है। उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद टोल गेट चालू हो जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / इंतजार खत्म… दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जुड़ा जयपुर, ट्रैफिक शुरू करने का निकला मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो