scriptRajasthan: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की आड़ में 93 हजार को जोड़ा, 5.11 करोड़ ठगे; MP पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े | 5.11 crore cheated in the name of Beti Bachao Beti Padhao Four accused arrested in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की आड़ में 93 हजार को जोड़ा, 5.11 करोड़ ठगे; MP पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े

मध्यप्रदेश की वारासिवनी थाना पुलिस ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 93 हजार लोगों से 5.11 करोड़ की ठगी करने के मामले में जयपुर के दो आरोपी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरMar 11, 2025 / 07:43 am

Anil Prajapat

Beti-Bachao-Beti-Padhao-fraud
जयपुर। मध्यप्रदेश की वारासिवनी थाना पुलिस ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 93 हजार लोगों से 5.11 करोड़ की ठगी करने के मामले में जयपुर के दो आरोपी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वारासिवनी निवासी फूलमारी ने शिकायत दी थी।

संबंधित खबरें

इसमें बताया था कि पे टू पे सोशल फाउंडेशन जयपुर के कर्मचारी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर चेन सिस्टम बनाकर धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद फाउंडेशन के अध्यक्ष जयपुर निवासी प्रभुदयाल शर्मा, संस्था में सीनियर महिपाल सिंह शेखावत व कैलाश जांगिड़ और एरिया मैनेजर भटेरा चौकी बालाघाट निवासी शंकर परिहार व वारासिवनी निवासी हरीश मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू की।

बेटी की शादी में एक लाख देने का लालच

जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को जाल में फंसाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की आड़ लेते थे। प्रलोभन देते थे कि यदि वे इस योजना से जुड़ेंगे तो बेटी की शादी के समय एक लाख रुपए मिलेंगे।
झांसा दिया जाता था कि लोगों को चेन सिस्टम में जोड़कर 550 रुपए की रसीद कटवाकर पैसा संस्था में जमा करवाएंगे तो 40 रुपए मिलेंगे। हर नए व्यक्ति को जोड़ने पर यह रकम दी जाएगी। इस तरह 17 लेवल तक पहुंचने पर उसे एक करोड़ रुपए का कमीशन मिलने की बात कहते थे। आरोपी पैसों को अपने खातों में डलवा रहे थे।

यह भी पढ़ें

वर्दी CI की… टोपी पर लिखा था IPS , लोगों पर झाड़ता था रौब, जानें कैसे खुली फर्जी पुलिस अधिकारी की पोल

रसीद, बैंक डिटेल, आइडी पासवर्ड जब्त

पुलिस ने रसीद, बैंक ट्रांसफर डिटेल, फाउंडेशन की वेबसाइट, आइडी पासवर्ड आदि जब्त किए हैं। प्राथमिक जांच में 93 हजार लोगों को जोड़कर 5 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी सामने आने पर जयपुर निवासी कैलाश, महिपाल, बालाघाट निवासी शंकर व वारसिवनी निवासी हरीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारी करेगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की आड़ में 93 हजार को जोड़ा, 5.11 करोड़ ठगे; MP पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो