बानसूर थाना पुलिस को 17 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बानसूर के पास मोदी क्रेशर लीज के पास कुछ संदिग्ध लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एसएचओ सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग भी की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों अनिल उर्फ शुटर पुत्र गोवर्धन गुर्जर (22वर्ष)निवासी ग्राम पहाड़ी थाना बहरोड़, सीताराम उर्फ श्याम सुन्दर पुत्र रामफल गुर्जर(25वर्ष ) निवासी बाछड़ा थाना हरसौरा, हरज्ञान उर्फ हरपाल पुत्र रामफल गुर्जर(23वर्ष ) निवासी बाछड़ा, थाना हरसौरा,राजेश पुत्र हरदान गुर्जर (23वर्ष )निवासी ग्राम बाछड़ा थाना हरसौरा व सुन्दर पुत्र ख्यालीराम गुर्जर(25वर्ष )निवासी ग्राम चौढ़ानियां एवं रामफल पुत्र दयाराम गुर्जर(25वर्ष )निवासी ग्राम उखलेड़ा थाना हरसौरा को गिरफ्तार किया। ये सभी जिले के बहरोड़, बानसूर और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।
एसपी का कड़ा संदेश
गिरफ्तार बदमाशों को बानसूर कस्बे के मुख्य बाजारों में गंजा कर पैदल जुलूस के रूप में परेड कराई गई। यह कदम कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने और अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए उठाया गया। एसपी राजन दुष्यंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और सख्त होगी।
पूर्व में भी दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से ही लूट, फायरिंग और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य घटनाओं का खुलासा किया जा सके।