scriptकेंद्रीय गृहमंत्री के बयान का विरोध, NSUI कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने किया प्रदर्शन | NSUI workers Protested against amit shah in front of Rajasthan University | Patrika News
जयपुर

केंद्रीय गृहमंत्री के बयान का विरोध, NSUI कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने किया प्रदर्शन

राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कांग्रेस स्टूडेंट विंग इकाई NSUI ने अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गृहमंत्री के विरोध में नारेबाजी की।

जयपुरDec 19, 2024 / 08:20 pm

Suman Saurabh

NSUI workers Protested against amit shah in front of Rajasthan University
play icon image

प्रदर्शन करते NSUI कार्यकर्ता

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कांग्रेस स्टूडेंट विंग इकाई NSUI ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के विरोध में नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं पर हिरासत में ले लिया।
इस दौरान प्रदर्शन को लीड कर रहे NSUI प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- “सरकार के इशारे पर पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है। लेकिन NSUI का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस अन्यायपूर्ण शासन का अंत नहीं हो जाता और हमारे आदर्श बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को सुरक्षित और सम्मानित नहीं किया जाता।”

युवा पीढ़ी अन्याय और असंवैधानिक बयानों के खिलाफ एकजुट

आगे उन्होंने कहा कि NSUI का यह विरोध प्रदर्शन दिखाता है कि युवा पीढ़ी अन्याय और असंवैधानिक बयानों के खिलाफ एकजुट है और अपने आदर्शों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। NSUI प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। साथ ही, NSUI यह स्पष्ट करना चाहती है कि ऐसे तानाशाही रवैये से हमारे हौसले कम नहीं होंगे। बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की रक्षा और उनका सम्मान सुनिश्चित करने के लिए NSUI का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / केंद्रीय गृहमंत्री के बयान का विरोध, NSUI कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो