scriptजयपुर में इस बड़े अस्पताल में दाल में से निकला कीड़ा, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा | A worm was found in lentils in this big hospital in Jaipur, the patient's family created a ruckus, the news is going viral on social media | Patrika News
जयपुर

जयपुर में इस बड़े अस्पताल में दाल में से निकला कीड़ा, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों को दी गई थाली में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दाल में एक किड़ा निकल आया।

जयपुरJul 01, 2025 / 01:24 pm

Manish Chaturvedi

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर...

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर…

जयपुर। निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों को दी गई थाली में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दाल में एक कीड़ा निकल आया। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। युवक ने अपनी थाली में किड़ा देखते ही न सिर्फ अस्पताल के स्टॉफ को बुलाया, बल्कि तुरंत मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
इसके बाद यह मामला तेजी से चर्चाओं में आ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कई लोग अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाने लगे। वहीं, कुछ लोगों ने खाने की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए कहा कि अस्पताल जैसी जगह पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। हालांकि पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
युवक का कहना है कि उसकी मां पेट दर्द को लेकर अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल की कैंटीन से भोजन मंगवाया गया। जैसे ही उसने दाल खाना शुरू किया, उसमें एक कीड़ा नजर आया। युवक ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि जिस अस्पताल में मरीज इलाज कराने आते हैं, वहां इस तरह की लापरवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज यह खाना खा लेता तो उसकी तबीयत और बिगड़ सकती थी।
वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह मामला गलत फहमी का नतीजा हो सकता है। अस्पताल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि किचन की साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को लेकर पूरी सावधानी बरती जाती है। हो सकता है कि दाल में कीड़ा किचन से न होकर बाहर से ही गिर गया हो। अस्पताल प्रबंधन ने यह भी दावा किया कि युवक की मां का इलाज पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से किया जा रहा है और परिजनों को अब खाने की कोई शिकायत नहीं है।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले को संभालने और अपनी छवि को बचाने में जुटा है। वहीं युवक का कहना है कि उसने वीडियो इसलिए वायरल किया ताकि अस्पतालों में खाना बनाने की व्यवस्था में सुधार हो सके और मरीजों की सेहत से खिलवाड़ न हो।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में इस बड़े अस्पताल में दाल में से निकला कीड़ा, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो