पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कांजीपुरा स्थित महसाणा सहकारी दुग्ध समिति के नाम पर बड़े स्तर पर मिलावटी दूध की आपूर्ति की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा तथा वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 320 लीटर मिलावटी दूध, मिलावट में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण व अन्य सामग्री जब्त की।
डेयरी संचालक अजय उर्फ टिंकू यादव पुत्र लख्मीचंद यादव (25वर्ष ) निवासी कांजीपुरा, थाना बानसूर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में बीएनएस एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में जब्त दूध के सैंपल लिए गए और शेष 320 लीटर मिलावटी दूध को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया।
जिले में मिलावटखोरों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी खाद्य सामग्री में मिलावट होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।