scriptFood Security : खाद्य सुरक्षा पोर्टल में 70 साल से ज्यादा बुजुर्गों और 10 साल से छोटे बच्चों को मिली ” बड़ी छूट “ | After opening the portal this year, around 7 lakh new people were added to the food security portal | Patrika News
जयपुर

Food Security : खाद्य सुरक्षा पोर्टल में 70 साल से ज्यादा बुजुर्गों और 10 साल से छोटे बच्चों को मिली ” बड़ी छूट “

Food Security in Rajasthan : 26 जनवरी 2025 से खुला खाद्य सुरक्षा पोर्टल, जानें किसे मिलेगा फायदा ? 7 लाख नए लाभार्थी जुड़े खाद्य सुरक्षा योजना में। ,

जयपुरFeb 28, 2025 / 11:30 am

rajesh dixit

Food Security Scheme Update Only 50 Rupees Fee is Charged for Applying on E-Mitra Complain about Corruption on this Number
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोल दिया गया है तथा इसमें निरंतर नए लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पोर्टल खुलने के पश्चात् लगभग 7 लाख नए व्यक्तियों को जोड़ा गया है, जिनमें ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पिछले साल 12 लाख 95 हजार लोगों को जोड़ा गया था। 
यह भी पढ़ें

Eighth Pay Commission : राजस्थान में आठवें वेतन आयोग को लेकर हलचल तेज

गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ई-केवाईसी में 10 साल से छोटे बच्चों तथा 70 साल से ज्यादा की उम्र वाले बुजुर्गों को आइरिस स्कैनिंग एवं ई- केवाईसी से छूट दी गई है।
 उन्होंने कहा कि 07 अप्रेल 2010 तथा 26 दिसम्बर 2019 के विभागीय निर्देशों द्वारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्‍तर्गत चयनित 500 राशनकार्डों अथवा 2000 यूनिट पर नवीन उचित मूल्‍य दुकान खोले जाने के मापदण्‍ड निर्धारित है। उन्होंने कहा कि नवीन उचित मूल्य की दुकान खोला जाना एक सतत् प्रक्रिया है। 

Hindi News / Jaipur / Food Security : खाद्य सुरक्षा पोर्टल में 70 साल से ज्यादा बुजुर्गों और 10 साल से छोटे बच्चों को मिली ” बड़ी छूट “

ट्रेंडिंग वीडियो