कार्यक्रम संयोजक केशव अरोड़ा ने बताया कि विवाह सम्मेलन से पहले 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे से अमरनाथ महाराज के सानिध्य में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ राधा गोविंद मंदिर सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में किया जाएगा। उसके बाद 1100 महिलाओं की ओर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 30 जनवरी से 1 फरवरी तक देवी रितम कौशिक की अमृतमय वाणी से नानी बाई का मायरा किया जाएगा। 31 जनवरी को शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
1 फरवरी को शाम 6 बजे से 9बजे तक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 2 फरवरी को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें 51 जोड़े फेरे लेंगे। शादी मे प्रत्येक जोड़े को सोने चांदी के गहने, कपड़े , बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक समान व अन्य उपहार दिए जाएंगे।