राजस्थान में हार्ट अटैक और कैंसर का बढ़ता प्रकोप, सरकार कर रही है अनदेखी
अब भाजपा सरकार द्वारा लाई गई मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। साथ ही, लॉटरी द्वारा चयन करने की प्रक्रिया भी अव्यवहारिक है। राज्य सरकार को इस योजना को सरल कर व्यवहारिक बनाना चाहिए जिससे पशुपालकों को लाभ मिल सके।पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान पत्रिका में 11 फरवरी के अंक में नागौर पत्रिका की खबर को पोस्ट किया है। खबर में बताया गया है कि पशु बीमा योजना मजाक बनकर रह गई है। पहले पंजीकरण किया जा रहा है। इसके बाद लॉटरी से बीमा होगा। कई बार बीमा की तारीखें बढाए जाने के बाद भी पशुपालकों की दिलचस्पी नहीं दिख रही है।