scriptमंगला पशु बीमा योजना पर अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को घेरा, कही ये बड़ी बात | Rajasthan Ashok Gehlot Attack CM Bhajanlal on Mangla Pashu Bima Yojana said this big thing | Patrika News
जयपुर

मंगला पशु बीमा योजना पर अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को घेरा, कही ये बड़ी बात

Ashok Gehlot Attack : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार की मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

जयपुरFeb 11, 2025 / 02:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Ashok Gehlot Attack CM Bhajanlal on Mangla Pashu Bima Yojana said this big thing
Ashok Gehlot Attack : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगला पशु बीमा योजना को लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार पर तंज कसा। सीएम भजनलाल पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा भाजपा सरकार की मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

कामधेनु पशु बीमा योजना : 20 लाख का था लक्ष्य, 80 लाख ने कराया पंजीकरण

अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने पशुपालकों के 2-2 पशुधन जैसे गाय-भैंस का बीमा करने के लिए कामधेनु पशु बीमा योजना शुरू की थी। जिसमें 40,000 रु प्रति पशु का बीमा निशुल्क करवाया जाना था। इस योजना में सरकार ने 20 लाख पशुओं का लक्ष्य रखा था। परन्तु यह योजना इतनी आकर्षक थी कि 80 लाख के करीब पशुओं के बीमा का पंजीकरण करवा दिया था।

नई सरकार ने योजना को बंद कर दिया

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी पंजीकृत पशुओं को योजना के अंतर्गत कवर किया और सर्वे का काम शुरू किया। हालांकि आचार संहिता के कारण ये काम रुक गया और नई सरकार ने योजना को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना का अलर्ट, 28 फरवरी ‘गिवअप’ की अंतिम डेट, अजमेर में 2460 ने लिए नाम वापस

पशुपालक नहीं दिखा रहे हैं दिलचस्पी

अशोक गहलोत ने कहा कि अब भाजपा सरकार द्वारा लाई गई मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। साथ ही, लॉटरी द्वारा चयन करने की प्रक्रिया भी अव्यवहारिक है। राज्य सरकार को इस योजना को सरल कर व्यवहारिक बनाना चाहिए जिससे पशुपालकों को लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें

1 मार्च से किशनगढ़-अहमदाबाद हवाई सेवा होगी शुरू, मार्बल एसोसिएशन देगा प्रत्येक यात्री को 1000 रुपए, जानें क्यों

अशोक गहलोत की योजना का बदला नाम

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पशुपालकों के लिए कामधेनु पशु बीमा योजना चलाई थी। जिसे बाद में भाजपा की भजनलाल सरकार ने बंद कर उसे मंगला पशु बीमा योजना नाम से शुरू किया।

Hindi News / Jaipur / मंगला पशु बीमा योजना पर अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को घेरा, कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो