scriptAnnapurna Bhandar: 5000 उचित मूल्य दुकानों पर खुलेंगे अन्नपूर्णा भण्डार, मांगे सुझाव, आज होगी चर्चा | Annapurna Bhandar: Annapurna Bhandar will open at 5000 fair price shops, suggestions sought, discussion will be held today | Patrika News
जयपुर

Annapurna Bhandar: 5000 उचित मूल्य दुकानों पर खुलेंगे अन्नपूर्णा भण्डार, मांगे सुझाव, आज होगी चर्चा

Food and Supplies Corporation: राजस्थान में 5000 उचित मूल्य दुकानों पर खुलेंगे अन्नपूर्णा भण्डार, सस्ती दरों पर मिलेगा रोजमर्रा का सामानसोमवार को होगी दिशा-निर्देश बैठक।

जयपुरApr 28, 2025 / 09:33 am

rajesh dixit

Rajasthan 5000 Annapurna Bhandars will Open Ration Dealers are Protesting Silently
Public Distribution System: जयपुर। प्रदेशभर में 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने सुझाव आमंत्रित करने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई है। निगम मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र वर्मा करेंगे।
इस बैठक में राज्य स्तरीय एफएमसीजी उत्पादक, एग्रीग्रेटर, केरिंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट (सीएफए), राशन डीलर एसोसिएशन तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य अन्नपूर्णा भण्डार योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार करना और सभी पक्षों से सुझाव प्राप्त करना है।

यह भी पढ़ें

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में दो विषयों में की पदों की वृद्धि, आदेश जारी

उल्लेखनीय है कि बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा के अनुसार, अल्प आय वर्ग के परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भण्डार खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस योजना के तहत उचित मूल्य दुकानदारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा तथा आमजन को उच्च गुणवत्ता की मल्टी ब्रांड उपभोक्ता वस्तुएं प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध होंगी।
सरकार का लक्ष्य है कि इस पहल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाया जाए तथा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकें।

यह भी पढ़ें

Holiday : क्या परशुराम जयंती पर घोषित राजकीय अवकाश की बदलेगी तिथि, अब उठी मांग, जानें कारण

Hindi News / Jaipur / Annapurna Bhandar: 5000 उचित मूल्य दुकानों पर खुलेंगे अन्नपूर्णा भण्डार, मांगे सुझाव, आज होगी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो