BAP MLA bribery Scandal: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जयपुर टीम ने रविवार को बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जिसके बाद एसीबी ने आज विधायक को कोर्ट में पेश किया। जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूछताछ के लिए विधायक की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने विधायक और उसके चचेरे भाई को दो दिन की रिमांड पर सौंप दिया। एसीबी अब दोनों को सात मई को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, एसीबी ने पैसे लेकर फरार होने वाले व्यक्ति को 20 लाख रुपए समेत गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी ने रविवार को भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को जयपुर के ज्योतिनगर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। वहीं, कल शाम को एसीबी ने विधायक के गनमैन, ड्राइवर, ऑफिस वर्कर और सोशल मीडिया देखने वालों से पूछताछ की। हालांकि सभी ने पैसा लेकर भागे व्यक्ति के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया था।
ACB ने ऐसे बुना जाल
एंटी करप्शन ब्यूरो ने डीजी रवि प्रकाश महरेड़ा ने बताया कि परिवादी ने हमें 4 अप्रैल को एप्रोच किया था। हमारे संपर्क में परिवादी आया तो हमने कहा कि जो मांगे वो दो। शुरुआत तो 10 करोड़ हुई थी, लेकिन परिवादी बात करके विधायक को ढ़ाई करोड़ पर ले आया। टुकड़ो में रुपए देने की बात हुई थी। परिवादी ने पहली किश्त बांसवाड़ा जाकर एक लाख रुपए दिए। विधायक ने उनके बारे में विधानसभा में प्रश्न लगाए है। प्रश्न लगाने के एवज में ढाई करोड़ रुपए में डील हुई थी।
दूसरी किश्त के लिए परिवादी ने विधायक को जयपुर आने के लिए कहा। विधायक तैयार नहीं थे, लेकिन लालच के चलते जयपुर आए गए। हमारी टीम ने विधायक आवास पहुंचकर कार्रवाई की। हमारी टीम पहुंची तब तक कैश लेकर उनका आदमी फरार हो गया। हमने विधायक के हाथ धुलवाए, उसमें उनके हाथों में कलर आया है। विधायक ने पैसों को छुआ और गिना भी था। वीडियो में परिवादी नोट गिना रहा है और विधायक बैग लेकर निकलते दिख रहे हैं।
कुछ साजिश का हिस्सा लग रहा है- डोटासरा
वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि ‘ये स्टडी वाला केस बन गया है, सवाल बहुत पहले लगाए हुए थे। सरकार ने जवाब दे दिया, सरकार ने कोई अवैध खनन नहीं माना, कोई कार्रवाई नहीं की। फिर भी कोई ढाई करोड़ दे रहा है। ये कुछ साजिश का हिस्सा लग रहा है।’