अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं
कैबिनेट बैठक को अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है, पर
राजस्थान विधानसभा सत्र के बीच हो रही इस कैबिनेट की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार इस कैबिनेट बैठक के जरिए विधानसभा क्षेत्र में रखे जाने वाले बिलों को अनुमोदित करेगी। कई विभागों के प्रस्ताव को इस कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है।
कैबिनेट बैठक से पूर्व सीएम भजनलाल का होगा स्वागत अभिनंदन
उधर, कैबिनेट बैठक से पूर्व दोपहर 12 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से सीएम भजनलाल का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले जयपुर पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
8 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ
जानकारी के मुताबिक राज्य की भजनलाल सरकार विधायकों को कुंभ स्नान के लिए 8 फरवरी को कुंभ ले जाएगी। बताया जा रहे है कि स्पेशल विमानों से विधायक जाएंगे।