scriptराजस्थान विधानसभा सत्र के बीच आज होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कुछ बड़े फैसले | Bhajanlal Cabinet Meeting will be held Suddenly Today amidst Rajasthan Assembly Session some Big Decisions Can be Taken | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा सत्र के बीच आज होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कुछ बड़े फैसले

Bhajanlal Cabinet Meeting : राजस्थान विधानसभा सत्र के बीच आज 4 फरवरी को शाम 4 बजे भजनलाल कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

जयपुरFeb 04, 2025 / 09:30 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bhajanlal Cabinet Meeting will be held Suddenly Today amidst Rajasthan Assembly Session some Big Decisions Can be Taken
Bhajanlal Cabinet Meeting : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के बीच आज 4 फरवरी को शाम 4 बजे सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इस कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीएम आवास पर होगी। पहले कैबिनेट और बाद में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक बैठक में उद्योग विभाग से जुड़ी कुछ पॉलिसी, कार्मिकों को लेकर नियमों में कुछ संशोधन और ऊर्जा अलावा अन्य कई विभागों से जुड़े मामले रखे जाएंगे।

संबंधित खबरें

अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं

कैबिनेट बैठक को अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है, पर राजस्थान विधानसभा सत्र के बीच हो रही इस कैबिनेट की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार इस कैबिनेट बैठक के जरिए विधानसभा क्षेत्र में रखे जाने वाले बिलों को अनुमोदित करेगी। कई विभागों के प्रस्ताव को इस कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak मामले में हुआ एक नया खुलासा, एसओजी के निशाने पर आया सहायक लेखाधिकारी

कैबिनेट बैठक से पूर्व सीएम भजनलाल का होगा स्वागत अभिनंदन

उधर, कैबिनेट बैठक से पूर्व दोपहर 12 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से सीएम भजनलाल का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले जयपुर पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सार्वजनिक स्थलों पर लड़कियां और महिलाएं मिलीं अनसेफ, कदम-कदम पर घूरती हैंं गंदी नजरें

8 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ

जानकारी के मुताबिक राज्य की भजनलाल सरकार विधायकों को कुंभ स्नान के लिए 8 फरवरी को कुंभ ले जाएगी। बताया जा रहे है कि स्पेशल विमानों से विधायक जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा सत्र के बीच आज होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कुछ बड़े फैसले

ट्रेंडिंग वीडियो