घाटे के सौदे के खिलाफ असंतोष
प्रशासन की ओर से सीएनजी बसों का माइलेज ज्यादा होने और डीजल बसों की तुलना में सस्ती होने के बावजूद प्रति किलोमीटर 61.20 रुपए लेने की तैयारी की जा रही है। जबकि वर्तमान में चल रही डीजल एसी बसों को 44 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। जेसीटीएसएल की ओर से किए जा रहे घाटे के सौदे के खिलाफ कर्मचारियों में असंतोष है, जिसके चलते कर्मचारी आज जेसीटीएसएल मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कर्मचारियों ने बगराना डिपो में हुए भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठाई है। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांगये हैं प्रमुख मांगे :
बगराना डिपो में हुए भ्रष्टाचार में दोषियों पर कार्रवाई हो चालकों के समायोजन के लिए राज्य सरकार को लिखा जाए। उच्च दरों पर किए गए टेंडर को निरस्त किया जाए।रात्रि विश्राम भत्ता राजधानी के अनुसार एक समान देय हो। लंबे समय से ऑफिस कार्य में लगे परिचालकों से मार्ग पर कार्य लिया जाए।
बगराना आगार में महिला कर्मचारियों को प्रताड़ित करने वालों पर कार्रवाई हो।