scriptDrug Quality Failure: दवाओं की जांच में बड़ा खुलासा, 42 अमानक दवाओं पर बैन, 32 कंपनियां ब्लैकलिस्ट | Big revelation in the investigation of medicines in Rajasthan, 42 substandard medicines banned, 32 companies blacklisted. Big revelation in the investigation of medicines in Rajasthan, | Patrika News
जयपुर

Drug Quality Failure: दवाओं की जांच में बड़ा खुलासा, 42 अमानक दवाओं पर बैन, 32 कंपनियां ब्लैकलिस्ट

Rajasthan health news: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: घटिया दवाएं सप्लाई करने वाली कंपनियों पर गिरी गाज, आरएमएससीएल का बड़ा खुलासा: मरीजों को मिल रहीं थीं अमानक दवाएं।

जयपुरMay 21, 2025 / 11:51 pm

rajesh dixit

Government medicines

प्रतीकात्मक फोटो (फाइल )।

Pharma Companies Banned: जयपुर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में कड़ा कदम उठाया है। निगम ने जांच में अमानक पाई गई 42 दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगाते हुए संबंधित कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।
आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करना निगम की प्राथमिकता है। इस दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 फर्मों को एक वर्ष, 8 फर्मों को दो वर्ष, और 2 फर्मों को तीन वर्ष तक टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Digital Health India: अब अस्पतालों में नहीं लगानी पड़ेगी कतार! जानिए क्या है ‘आभा ऐप’ का कमाल

उन्होंने बताया कि निगम की नीति के अनुसार, प्रत्येक आपूर्तित दवा के हर बैच की गुणवत्ता की जांच अनुमोदित लैब में की जाती है। केवल जांच में उत्तीर्ण दवाओं को ही अस्पतालों में वितरित किया जाता है। प्रारंभिक जांच में अमानक पाई गई इन दवाओं की आगे पुष्टि होने पर यह सख्त कदम उठाया गया है।
यह निर्णय प्रदेश में मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को

Hindi News / Jaipur / Drug Quality Failure: दवाओं की जांच में बड़ा खुलासा, 42 अमानक दवाओं पर बैन, 32 कंपनियां ब्लैकलिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो