जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकियों को घेरा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन से चार आतंकवादी एक समूह में इलाके में फंसे हुए हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों ने मिलकर चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद पकड़ा है। फंसे हुए आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा माने जा रहे हैं, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में एक पूर्व मुठभेड़ से बचकर भाग गए थे।
दोनों पक्षों से तत्काल किसी भी तरह के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
सेना ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था
महीने की शुरुआत में घाटी में दो बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियानों के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें से तीन आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। यह मुठभेड़ें पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कुछ हफ्ते बाद हुईं, जिसमें 26 आम लोगों को मार दिया गया था। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के ठिकानों पर हमला किया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन बाद में सैन्य कार्रवाइयों में विराम की घोषणा के साथ यह तनाव थोड़ा कम हो गया।