बोर्ड अध्यक्ष ने जारी की यह सूचना
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सीईटी स्नातक का रिजल्ट कल बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। इसके बाद रिजल्ट को कल या परसो जारी कर दिया जाएगा।
इसके अलावा सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा का परिणाम भी अभी बाकी है। बोर्ड अध्यक्ष इसके लिए पूर्व में ही जानकारी दे चुके हैं। बोर्ड अध्यक्ष के मुताबित सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर का परीक्षा परिणाम इस माह के अंत तक निकाला जाएगा।
सीईटी की पात्रता अवधि घटाई
पिछले दिनों बोर्ड ने यह भी सूचित किया था कि पिछले वर्ष हुई दोनों स्तर की सीईटी की पात्रता अवधि को अब तीन वर्ष की अपेक्षा एक वर्ष ही करने का निर्णय किया है। इसके लिए लीगल कारण बताया गया है। वहीं आगामी दिनों में होने वाली सीईटी की पात्रता अवधि को तीन वर्ष किया जाएगा।
साढे तीन माह से परीक्षा परिणाम का इंतजार
12वीं स्तर की सीईटी 2024 की परीक्षा 22, 23, और 24 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। वहीं, राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। इन दोनों परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थी बैठे थे। ये परीक्षार्थी पिछले साढे तीन माह से परीक्षा परिणाम का इंतजार देख रहे हैं। यह भी पढ़ें:
Free Coaching : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानिए नई तिथि चालीस प्रतिशत आना अनिवार्य
सीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम चालीस प्रतिशत अंक आना अनिवार्य किया गया है। अन्यथा उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को इस मापदंड में 5 प्रतिशत की छूट दी हुई है।