मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 48 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। वहीं इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। प्रदेश में आगामी 15 से 17 के आस पास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 16 फरवरी को प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
बीती रात राजधानी जयपुर में पारा 1.2 डिग्री गिरकर 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन सर्द हवा के कारण रात में हल्की सर्दी का जोर बना रहा। हालांकि शहर में सुबह शाम में अब भी सर्दी का असर बरकरार है। अजमेर 11.0, अलवर 11.0, कोटा 11.8, धौलपुर 10.1, प्रतापगढ़ 11.8, माउंटआबू 9.2, बाड़मेर 15.4, जैसलमेर 12.6, जोधपुर 11.8, फलोदी 16.8, बीकानेर 12.4 और जालोर में 13.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।