scriptRajasthan Weather: सर्द फाल्गुनी हवा से ठहरी सर्दी…वीकेंड पर फिर बौछारों का अलर्ट | Rajasthan Weather: Cold stopped due to cold Falguni wind… Alert of showers again on weekend | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: सर्द फाल्गुनी हवा से ठहरी सर्दी…वीकेंड पर फिर बौछारों का अलर्ट

प्रदेश में वीकेंड पर फिर मौसम करवट लेने वाला है। IMD ने उत्तरी इलाकों में बूंदाबांदी होने का अलर्ट किया जारी

जयपुरFeb 13, 2025 / 10:29 am

anand yadav

Weather Forecast

Weather Forecast

जयपुर। प्रदेश में फाल्गुन मास की शुरूआत सर्द हवा संग हुई है। उत्तरी सर्द हवा के असर से बीती रात फिर पारा लुढ़का और कई शहरों का न्यूनतम तापमान औसत से भी कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले एक दो दिन अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट होने व और सप्ताह के अंत तक प्रदेश के उत्तरी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने की संभावना जताई है।
विक्षोभ के असर से बरसेंगे मेघ
मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 48 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। वहीं इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। प्रदेश में आगामी 15 से 17 के आस पास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 16 फरवरी को प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
17 शहरों में रात में पारा औसत से कम

प्रदेश के 17 शहरों में बीती रात पारा औसत से कम दर्ज हुआ। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बा माउंटआबू से भी ज्यादा सर्द रहा। कस्बे के कृषि अनुसंधान केंद्र पर 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। लूणकरणसर 6.9, संगरिया 7.6, अंता बारां 7.6, चूरू 7.5, दौसा 6.7, करौली 6.5, सीकर 8.0, पिलानी 8.2, भीलवाड़ा 8.7, चित्तौड़गढ़ 8.3 और नागौर में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
पिंकसिटी में भी लुढ़का पारा
बीती रात राजधानी जयपुर में पारा 1.2 डिग्री गिरकर 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन सर्द हवा के कारण रात में हल्की सर्दी का जोर बना रहा। हालांकि शहर में सुबह शाम में अब भी सर्दी का असर बरकरार है। अजमेर 11.0, अलवर 11.0, कोटा 11.8, धौलपुर 10.1, प्रतापगढ़ 11.8, माउंटआबू 9.2, बाड़मेर 15.4, जैसलमेर 12.6, जोधपुर 11.8, फलोदी 16.8, बीकानेर 12.4 और जालोर में 13.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: सर्द फाल्गुनी हवा से ठहरी सर्दी…वीकेंड पर फिर बौछारों का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो