scriptराजस्थान में BJP नेता की मौत, 6 दिन पहले हुआ था जानलेवा हमला; टूट गई थी गर्दन और रीढ़ की हड्डी | BJP leader dies in Rajasthan, was attacked 6 days ago, neck and spine were also broken | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में BJP नेता की मौत, 6 दिन पहले हुआ था जानलेवा हमला; टूट गई थी गर्दन और रीढ़ की हड्डी

BJP leader Rishabh Bansal Died: राजस्थान के भरतपुर जिले में जानलेवा हमले में घायल भाजपा नेता ऋषभ बंसल की शनिवार को जयपुर में मौत हो गई।

जयपुरApr 12, 2025 / 11:25 am

Anil Prajapat

bjp
BJP leader Rishabh Bansal: जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में जानलेवा हमले में घायल भाजपा नेता ऋषभ बंसल की शनिवार को जयपुर में मौत हो गई। भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में पुरोहित मोहल्ले में प्रोपर्टी विवाद के चलते 6 दिन पहले पड़ोसी परिवार के लोगों ने उन पर पत्थर से हमला किया था। जिससे भाजपा नेता ऋषभ बंसल के सिर पर गहरी चोट आई थी और गर्दन व रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। बंसल का जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां आज सुबह भाजपा नेता बंसल की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बंसल के भतीजे सौरभ बंसल ने 7 अप्रैल को कोतवाली थाने में एफआई दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 20 मार्च को पुरोहित मोहल्ला में मकान खरीदा था। 6 अप्रैल को सुबह जब यहां साफ-सफाई कर रहे थे। तभी पड़ोसी ने दावा किया कि मकान के बरामदे में हमारा भी हिस्सा है और कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया।
BJP leader Rishabh Bansal died

पड़ोसी को समझाया तो पत्थर से हमला

चाचा ऋषभ बंसल जब पड़ोसी को समझाने लगे तो एक युवक ने पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत भरतपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। पिछले 6 दिन से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन से घर में कोहराम मच गया। मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष ऋषभ बंसल सर्राफा कारोबार से भी जुड़े थे।

अब तक एक आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जिस मकान में घटना हुई थी, उस मकान को सीज कर दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में BJP नेता की मौत, 6 दिन पहले हुआ था जानलेवा हमला; टूट गई थी गर्दन और रीढ़ की हड्डी

ट्रेंडिंग वीडियो