इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बंसल के भतीजे सौरभ बंसल ने 7 अप्रैल को कोतवाली थाने में एफआई दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 20 मार्च को पुरोहित मोहल्ला में मकान खरीदा था। 6 अप्रैल को सुबह जब यहां साफ-सफाई कर रहे थे। तभी पड़ोसी ने दावा किया कि मकान के बरामदे में हमारा भी हिस्सा है और कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया।
पड़ोसी को समझाया तो पत्थर से हमला
चाचा ऋषभ बंसल जब पड़ोसी को समझाने लगे तो एक युवक ने पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत भरतपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। पिछले 6 दिन से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन से घर में कोहराम मच गया। मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष ऋषभ बंसल सर्राफा कारोबार से भी जुड़े थे।
अब तक एक आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जिस मकान में घटना हुई थी, उस मकान को सीज कर दिया गया है।