scriptLiquor Price List : शराब की कीमतों में बदलाव, जानिए अब कितने में मिलेगी आपकी पसंदीदा ब्रांड | Change in liquor prices, know how much will your favorite brand cost now | Patrika News
जयपुर

Liquor Price List : शराब की कीमतों में बदलाव, जानिए अब कितने में मिलेगी आपकी पसंदीदा ब्रांड

Rajasthan alcohol policy : राजस्थान में शराब हुई सस्ती या महंगी? जानिए नई दरें। “शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर – बदली कीमतें, जारी हुई लिस्ट।

जयपुरApr 14, 2025 / 05:04 pm

rajesh dixit

liquor news: जयपुर। राजस्थान में शराब प्रेमियों और अनुज्ञाधारियों के लिए बड़ी खबर है। आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मदिरा की नई दरों की सूची जारी कर दी है, जो अब आधिकारिक रूप से लागू मानी जाएगी। प्रदेश में अब शराब की बिक्री नई निर्धारित दरों के अनुसार ही होगी। यह रेट लिस्ट आरएसबीसीएल की वेबसाइट https://iems.rajasthan.gov.in पर आमजन के अवलोकन उपलब्ध कराई गई है। भारत निर्मित विदेशी मदिरा, बीयर सहित सभी प्रमुख ब्रांड्स की कीमतें इसमें शामिल हैं। एमआरपी से अधिक वसूली करने पर संबंधित दुकानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्रदेश में मदिरा की नई दरों की सूची जारी कर दी गई है। नई दरों की सूची आरएसबीसीएल की विभागीय वेबसाईट https://iems.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है जिसे आमजन ऑनलाइन देख सकते है।
यह भी पढ़ें

Viral Wedding Cards : राजस्थान में अनोखे 7 शादी कार्डों का क्रेज, कोई 10 हजार का तो कहीं 301 नाम, हर कार्ड की अपनी कहानी

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के अनुसार कोई भी व्यक्ति प्रदेश में मदिरा की नई दरों की सूची का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उक्त वेबसाइट में मुखपृष्ठ पर पब्लिक सेक्शन में एप्रूव्ड रेट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करने पर भारत निर्मित विदेशी मदिरा, बीयर सहित अन्य ब्रांड की मदिरा की नई रेट लिस्ट उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नई रेट लिस्ट की अनुसार ही अनुज्ञाधारी दुकानों पर मदिरा विक्रय किया जाएगा। एमआरपी से अधिक वसूली पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Liquor Price List : शराब की कीमतों में बदलाव, जानिए अब कितने में मिलेगी आपकी पसंदीदा ब्रांड

ट्रेंडिंग वीडियो