scriptIIFA 2025: शाहरुख खान, माधुरी, करीना, कार्तिक आर्यन लगाएंगे अपने नाम के पौधे, ग्रीन आईफा चैलेंज में बनाया जाएगा आईफा गार्डन | Bollywood celebrity Will prepare IIFA Garden Shahrukh Madhuri Will plant saplings their names | Patrika News
जयपुर

IIFA 2025: शाहरुख खान, माधुरी, करीना, कार्तिक आर्यन लगाएंगे अपने नाम के पौधे, ग्रीन आईफा चैलेंज में बनाया जाएगा आईफा गार्डन

IIFA Awards 2025: सेलिब्रिटी, मेहमानों के साथ टिकट लेकर आईफा देखने वाले दर्शक भी पौधा लगा सकेंगे।

जयपुरMar 03, 2025 / 10:52 am

Alfiya Khan

iifa 2025
IIFA Awards 2025: जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 7 से 9 मार्च तक होने जा रहे आईफा-25 अवॉर्ड समारोह ग्रीन आईफा चैलेंज होगा। खास बात यह है कि इस चैलेंज के तहत हर सेलिब्रिटी के नाम से एक पौधा लगाया जाएगा। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन सहित कई सेलिब्रेटी अपने नाम से जेईसीसी परिसर में करीब 15 हजार पौधों से तैयार होने वाले आईफा गार्डन में पौधा लगाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए चैलेंज फॉर ग्रीन पहल के तहत स्टार्स के नाम से पौधे लगाने की तैयारी है। पौधा 25 साल में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाले सितारों के नाम से भी लगाया जाएगा। सेलिब्रिटी, मेहमानों के साथ टिकट लेकर आईफा देखने वाले दर्शक भी पौधा लगा सकेंगे।

कई सितारे चार्टर विमान से आएंगे

आईफा में शामिल होने के लिए कई सितारे चार्टर विमान से जयपुर आएंगे। शाहरुख सहित कुछ विदेशी फिल्मी सितारों के चार्टर प्लेन से आने की चर्चा है। हालांकि, कितने सितारे चार्टर विमान से आएंगे, इसका खुलासा 7 मार्च को किया जाएगा। आयोजन में देश-विदेश से 15,000 मेहमान शामिल होंगे।

आमेर, हवामहल देखेंगे, बाजारों में भी घूमेंगे

जानकारी के अनुसार, आयोजन में 1,200 खास मेहमान शामिल होंगे। इनमें से कई मेहमान आमेर किला और हवामहल भी देखने जाएंगे। इसके साथ ही जयपुर के विभिन्न बाजारों में देसी और विदेशी मेहमान घूमते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आमेर किला और हवामहल में आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि आयोजन से पहले हवामहल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

आयोजन के दौरान एक अच्छी खबर यह है कि 8-9 मार्च को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, जिससे शहर में यातायात पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के अधिकारी एक विशेष योजना तैयार कर रहे हैं। परकोटा क्षेत्र में यातायात की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कुछ मार्गों को 8-9 मार्च को एकतरफा किया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / IIFA 2025: शाहरुख खान, माधुरी, करीना, कार्तिक आर्यन लगाएंगे अपने नाम के पौधे, ग्रीन आईफा चैलेंज में बनाया जाएगा आईफा गार्डन

ट्रेंडिंग वीडियो