रेल सेवाओं का खातीपुरा स्टेशन तक विस्तार
● नागपुर-जयपुर साप्ताहिक रेल सेवा 8 मई 25 तक नागपुर से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी। ● जयपुर-नागपुर साप्ताहिक रेल सेवा 9 मई 25 तक खातीपुरा से संचालित होगी। ● जयपुर-जोधपुर (सप्ताह में 5 दिन) रेल सेवा 9 मई 25 तक खातीपुरा से संचालित होगी। ● जोधपुर-जयपुर (सप्ताह में 5 दिन) रेल सेवा 9 मई 25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी।
● ओखा-जयपुर साप्ताहिक रेल सेवा 5 मई 25 तक ओखा से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
● बाडमेर-दिल्ली रेल सेवा 8 मई 25 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। – दिल्ली-बाडमेर रेल सेवा 9 मई 25 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
● अजमेर-सोलापुर रेल सेवा 7 मई 25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-नीमच-रतलाम स्टेशनों पर ठहराव करेगी। – सोलापुर-अजमेर रेल सेवा 8 मई 25 तक सोलापुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा व बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। -रामेश्वरम-फिरोजपुर रेल सेवा 6 मई 25 तक रामेश्वरम से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। -फिरोजपुर-रामेश्वरम रेल सेवा 10 मई 25 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
● श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा 9 मई 25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी। ● बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा 9 मई 25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
● हिसार-जयपुर रेल सेवा जो 9 मई 25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी, यह रेल सेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
● जयपुर-बठिण्डा रेल सेवा 10 मई 25 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी, यह रेल सेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ● जयपुर-बयाना रेल सेवा 10 मई 25 तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी, यह रेल सेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
● बयाना-जयपुर रेल सेवा 10 मई 25 तक बयाना से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। यह रेल सेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ● मथुरा-जयपुर रेल सेवा जो 10 मई 25 तक मथुरा से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। यह रेल सेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
● जयपुर-मथुरा रेल सेवा 10 मई 25 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी, यह रेल सेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ● बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेल सेवा जो 5 मई 25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, वह सांगानेर तक ही संचालित होगी। यह रेल सेवा सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
● जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा 6 मई 25 तक जयपुर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी, यह रेल सेवा जयपुर-सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।