scriptLPG Price Hike: होली से पहले बड़ा झटका, राजस्थान में गैस सिलेंडर हुआ महंगा, तेल कंपनियों ने इतने बढ़ाए दाम | Commercial gas cylinders in Rajasthan will be costlier by Rs 6 from today | Patrika News
जयपुर

LPG Price Hike: होली से पहले बड़ा झटका, राजस्थान में गैस सिलेंडर हुआ महंगा, तेल कंपनियों ने इतने बढ़ाए दाम

LPG Cylinder Price Hike: होली से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। गैस सिलेंडर की नई दरें आज से लागू हो गई है।

जयपुरMar 01, 2025 / 10:08 am

Anil Prajapat

LPG-Cylinder-Price-Hike
LPG Cylinder Price Hike: जयपुर। होली से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। फरवरी महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें आज से लागू हो गई है।
पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 6 रुपए बढ़ाए है। ऐसे में राजस्थान में अब 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1824.50 रुपए की जगह 1830.50 रुपए में मिलेगा। लेकिन, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में मिलता है।

यह भी देखें

बता दें कि इससे पहले जनवरी और फरवरी में तेल कं​पनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की थी। जनवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कम किए थे। लेकिन, मार्च में 6 रुपए की बढ़ोतरी की है।

Hindi News / Jaipur / LPG Price Hike: होली से पहले बड़ा झटका, राजस्थान में गैस सिलेंडर हुआ महंगा, तेल कंपनियों ने इतने बढ़ाए दाम

ट्रेंडिंग वीडियो