Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने प्रदेश में नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के खोलने के मापदंडों की जानकारी दी। कांग्रेस विधायक बोहरा ने सही जवाब नहीं मिलने पर आपत्ति जाहिर की।
दरअसल, विधायक बोहरा ने सदन में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना पर बजट खर्च करने को लेकर सवाल पूछा। जिस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने इसे मूल प्रश्न से अलग बताते हुए कहा कि इस संबंध में अलग से जानकारी दी जा सकती है। जिस पर रोहित बोहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है।
बजट हेतु अधिकारियों के मांगी रिपोर्ट
दिया कुमारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इन आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उक्त उपनिदेशकों से आवश्यक बजट हेतु रिपोर्ट मांगी है, जिससे वित्त विभाग को भेजी जा सके।
कृपलानी ने नंदीशालाओं से जुड़ा सवाल पूछा
विधायक श्रीचंद कृपलानी ने चित्तौड़गढ़ जिले में नंदीशालाओं के लिए बजट आवंटन को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि चित्तौड़गढ़ के नंदीशालाओं से जुड़े आवेदनों की स्थिति क्या है? जिस पर मंत्री जोराराम कुमावत ने जवाब देते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में कई आवेदकों के मापदंड पूरे नहीं होने के कारण उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।