Railways Decision : रेलवे ने 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार चेन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रेल से 2 जुलाई तक (13 ट्रिप) चेन्नई से प्रत्येक बुधवार शाम 7.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार रात 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। भगत की कोठी-चेन्नई साप्ताहिक स्पेशल 12 अप्रेल से 5 जुलाई तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार सुबह 5.30 बजे रवाना होकर रविवार रात 11.15 बजे चेन्नई पहुंचेगी।
10 अप्रेल से कोयम्बटूर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोयम्बटूर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 10 अप्रेल से 3 जुलाई तक (13 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरुवार रात 2.30 बजे रवाना होकर शनिवार रात 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल 13 अप्रेल से 6 जुलाई तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार रात 11 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 9.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
8 अप्रेल से ईरोड-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ईरोड-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल 8 अप्रेल से 10 जून तक (10 ट्रिप) ईरोड से प्रत्येक मंगलवार सुबह 6.20 बजे रवाना होकर गुरुवार तड़के 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल 11 अप्रेल से 13 जून तक (10 ट्रिप) बाड़मेर से प्रत्येक शुक्रवार 10.50 बजे रवाना होकर रविवार को 8.15 बजे ईरोड पहुंचेगी।
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकन्दराबाद मंडल पर बल्लारशाह-काजीपेट ट्रैक पर रेचनी रोड-बेल्लमपल्ली स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण तीन ट्रेनों का बेल्लमपल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 12, 14 व 19 जून को मैसूर-जयपुर ट्रेन, जयपुर-मैसूर ट्रेन 16 व 18 जून को, जयपुर-कोयंबटूर ट्रेन 17 जून को बेल्लमपल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।