scriptपचपदरा रिफाइनरी पर बढ़ी रार: CM भजनलाल ने कांग्रेस को बताया ‘जुमलेबाज’; जूली बोले- डबल इंजन सरकार फेल | Dispute over Pachpadra refinery escalates CM Bhajanlal and Tikaram Julie accuse each other | Patrika News
जयपुर

पचपदरा रिफाइनरी पर बढ़ी रार: CM भजनलाल ने कांग्रेस को बताया ‘जुमलेबाज’; जूली बोले- डबल इंजन सरकार फेल

Rajasthan Politics: बालोतरा जिले की पचपदरा रिफाइनरी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की समीक्षा बैठक के बाद विवाद बढ़ा ही जा रहा है।

जयपुरJan 11, 2025 / 09:04 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal and Tikaram Julie
Rajasthan Politics: बालोतरा जिले की पचपदरा रिफाइनरी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की समीक्षा बैठक के बाद विवाद बढ़ा ही जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार दो दिन से इस मुद्दे पर एकदूसरे पर आरोप लगा रहा है। ताजा आरोप विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर लगाए हैं। जूली ने कहा कि डबल इंजन सरकार तय समयसीमा के अंदर काम नहीं कर सकी। इससे पहले सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हम जुमलेबाजी नहीं करते हैं, सीधा एक्शन लेते हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, शुक्रवार को बालोतरा जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया और परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

टीकाराम जूली ने सीएम पर किया पलटवार

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, आपने रिफाइनरी के काम में देरी होने की स्वीकारोक्ति दी है, इसके लिए आपका आभार। रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 तक पूरा होना था, लेकिन यह काम 2018 तक ही पूरा हो जाना चाहिए था। कांग्रेस सरकार के दौरान सितंबर 2013 में इसके काम की शुरुआत हुई थी, लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 5 साल तक काम अटकाकर रखा, जिससे रिफाइनरी की लागत बढ़ती गई और काम शुरू नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद रिफाइनरी का काम प्राथमिकता से आगे बढ़ाया गया और अक्टूबर 2022 की डेडलाइन रखी गई, लेकिन कोविड लॉकडाउन के कारण करीब डेढ़ साल तक काम प्रभावित रहा। जून 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक लेकर रिफाइनरी के अधिकारियों के आश्वास्त करने पर ही कमर्शियल प्रॉडक्शन की तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की, लेकिन हमारी सरकार बदलने के बाद आई डबल इंजन सरकार तय समयसीमा के अंदर काम नहीं कर सकी।
टीकाराम जूली ने कहा कि रिफाइनरी से निकलने वाले बाय प्रॉडक्ट्स से बनने वाले उत्पादों के लिए बाड़मेर से जोधपुर के बीच पेट्रोलियम केमिकल्स एंड पेट्रो इन्वेस्टमेंट रीजन (PC-PIR) विकसित किया जाना था, जिसमें तमाम तरीके के उद्योग लगाए जाने थे। हमारी सरकार ने इसके लिए 2021 में ही जमीन आवंटन कर काम आगे बढ़ा दिया था, लेकिन केन्द्र सरकार से मिलने वाली जरूरी अनुमतियां अभी तक अटकी हुई हैं।
जूली ने कहा कि भारत सरकार द्वारा PC-PIR से संबंधित जरूरी अनुमतियों के अटकाए जाने के कारण रिफाइनरी शुरू होने के बाद भी इन सब बाय प्रॉडक्ट्स की दूसरे राज्यों में प्रोसेसिंग होगी। PC-PIR से लगभग 1.5 लाख नए रोजगारों की उम्मीद थी, जो अभी धूमिल होती दिख रही है। मैं राज्य के हित में आपसे एवं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि रिफाइनरी एवं PC-PIR का काम जल्द से जल्द शुरू करने के लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर काम शुरू करें जिससे राज्य की जनता को लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें

रिफाइनरी को लेकर बोले गहलोत- एक साल बर्बाद कर दिया, CM भजनलाल का जवाब- जुमलेबाजी नहीं करते, सीधा एक्शन लेते हैं

CM भजनलाल ने कांग्रेस पर लगाए थे आरोप

इससे पहले सीएम भजनलाल ने कहा था कि रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन-चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। मैंने आज ही 3 से 4 महीने में रिफाइनरी में कच्चे तेल की रिफाइनिंग का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी के साथ इसके आस-पास औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी कोई पहल नहीं की। हमारी सरकार रिफाइनरी के पास रीको के तरफ़ से प्लग एंड प्ले आधारित व्यवस्था स्थापित कर रही है, ताकि उद्यमियों द्वारा शुरुआती दौर में बिना अधिक पूंजी लगाए उद्योग शुरू किए जा सकें।
इस अनूठे प्रयास से रिफाइनरी के पास बड़ी संख्या में लोगो को रोजगार मिलेगा तथा पेट्रो जोन में तत्काल औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी। हमारी सरकार जुमलेबाजी में समय खराब करने की जगह सीधे एक्शन पर ध्यान देती है और इसी कारण लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइनरी शीघ्र शुरू होने जा रही है।

Hindi News / Jaipur / पचपदरा रिफाइनरी पर बढ़ी रार: CM भजनलाल ने कांग्रेस को बताया ‘जुमलेबाज’; जूली बोले- डबल इंजन सरकार फेल

ट्रेंडिंग वीडियो