खराब मौसम की वजह से जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इससे पहले सुबह कोहरे के आगोश के कारण दृश्यता बेहद धीमी रही। सूर्यदेव भी बादलों की ओट में रहे। जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली सहित कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई।
यहां के लिए अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र के आगामी दिनों में उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण सर्दी का प्रकोप ओर बढ़ेगा। गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में दस एमएम बारिश दर्ज
जल संसाधन विभाग ने बुधवार शाम तक जेएलएन मार्ग पर 10 एमएम बारिश दर्ज की है। इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र ने शहर में 5.2, भीलवाड़ा में 1.2, दौसा में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।