scriptजयपुर में 3 अफसरों ने नशे में काटा बवाल! सड़क पर ‘थार’ लगाकर रोका रास्ता, थाने में हेड कांस्टेबल का हाथ तोड़ा | drunk 3 RAS officers created a ruckus in Jaipur Blocked road by placing a Thar broke hand of a head constable in police station | Patrika News
जयपुर

जयपुर में 3 अफसरों ने नशे में काटा बवाल! सड़क पर ‘थार’ लगाकर रोका रास्ता, थाने में हेड कांस्टेबल का हाथ तोड़ा

जयपुर में तीन अधिकारियों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया।

जयपुरApr 27, 2025 / 02:43 pm

Lokendra Sainger

kanota news

नशे में तीन अधिकारियों ने मचाया उत्पात

Jaipur News: जयपुर में तीन अधिकारियों के खिलाफ कानोता पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में अधिकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां तक की सड़क के बीच काले रंग की थार गाड़ी रोककर रास्ता जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने कांस्टेबल पर हमला कर दिया। हमले में हेड कांस्टेबल बाबूलाल के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। अन्य दो कांस्टेबल के गले और हाथों पर खरोंचें और अंदरुनी चोटें आईं है।
पुलिस ने निवाई निवासी हरिराम सिंह पुत्र श्रीराम चौधरी, पीपलू निवासी जितेंद्र चौधरी पुत्र श्रद्धालाल, सकतपुरा निवासी रामावतार मीना पुत्र कैलाश चंद मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर ली गई है। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी विनय कुमार डीएच को सौंपी गई है।
थानाधिकारी हिम्मत सिंह का कहना है कि पूछताछ करने पर तीनों अधिकारियों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। स्वयं को बड़ा अधिकारी बताते हुए टेबल पर जोर-जोर से हाथ मारकर कांच तोड़ दिया। सीएल अवकाश रजिस्टर फाड़ दिया। हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल सेवा राम और कांस्टेबल महाराज सिंह पर हमला कर दिया। जिसमें हेड कांस्टेबल बाबूलाल के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में 3 अफसरों ने नशे में काटा बवाल! सड़क पर ‘थार’ लगाकर रोका रास्ता, थाने में हेड कांस्टेबल का हाथ तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो