scriptRajasthan Rain: राजस्थान पर मानसून मेहरबान, 9, 10, 11, 12 जुलाई तक फिर भारी बारिश का अलर्ट | Due to monsoon in Rajasthan, heavy rain alert again till 9, 10, 11, 12 July | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान पर मानसून मेहरबान, 9, 10, 11, 12 जुलाई तक फिर भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon 2025: मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कई जगह मेघ बरसे। हालांकि बारिश के बाद भी जयपुर में उमस से राहत पूरी तरह नहीं मिल पाई।

जयपुरJul 09, 2025 / 06:24 am

Rakesh Mishra

heavy rain alert in rajasthan

फाइल फोटो- एएनआई

पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई से बारिश की गतिविधियां फिर जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में आगामी 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 9 से 12 जुलाई के दौरान कोटा संभाग, उदयपुर संभाग, भरतपुर संभाग और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

अति भारी बारिश की संभावना

आइएमडी के अनुसार साउथ ईस्ट राजस्थान में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 3-4 दिन मौसम शुष्क रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में आगामी 2-3 दिन कहीं मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

जयपुर में रिमझिम

मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कई जगह मेघ बरसे। हालांकि बारिश के बाद भी जयपुर में उमस से राहत पूरी तरह नहीं मिल पाई। वहीं जयपुर की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध का जल स्तर मंगलवार देर शाम तक 313.88 मीटर दर्ज किया गया। इस बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है।
यह वीडियो भी देखें

भारी बारिश का अलर्ट

वहीं 10 जुलाई से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है और इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है। इसके असर से राजस्थान में मंगलवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

गर्मी से राहत

मंगलवार को भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर में बारिश हुई। जयपुर में शाम को शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। सूरतगढ़ तापीय परियोजना सहित आसपास के टिब्बा क्षेत्र में शनिवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार चौथे भी जारी रहा। बारिश के बाद यहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान पर मानसून मेहरबान, 9, 10, 11, 12 जुलाई तक फिर भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो