scriptIMD Alert: राजस्थान में 13, 14, 15, 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में वर्षा का अनुमान, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन | IMD Alert Double system active in Rajasthan heavy rain warning in these districts for 3-4 days know monsoon trough line passing area | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान में 13, 14, 15, 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में वर्षा का अनुमान, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

IMD Alert: राजस्थान में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। बीते 11 जुलाई को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी 3-4 दिन अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जयपुरJul 12, 2025 / 06:42 pm

Kamal Mishra

Rajasthan Rains

राजस्थान में बारिश की चेतावनी (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। राजस्थान में आगामी 3-4 दिनों तक औसत से अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक परिसंचरण तंत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा के ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से आगामी दिनों में राजस्थान के कई जिलो में जोरदार बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि मौजूदा समय में मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के सूरतगढ़ और सीकर जिले से होकर गुजर रही है। इसके अलावा एक साथ डबल सिस्टम एक्टिव है, जो भारी बारिश करा सकता है।

इन जिलों में 12, 13, 14 जुलाई को बारिश की चेतावनी

12 जुलाई से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों और 13 जुलाई से दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना जताई गई है। ऐसे में 12, 13, और 14 जुलाई को कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज हो सकती है। वहीं इसी बीच जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में 13, 14, 15 जुलाई का अलर्ट

जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में 13, 14 और 15 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 13 से 15 जुलाई के बीच ही बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट

मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बाद भी यानी 16-17 जुलाई के दौरान भी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज हुई है। कुछ जगहों से वज्रपात की भी खबर आई है।

यहां हुई सबसे अधिक बारिश

राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटों में जयपुर जिले के सांभर में 87 मिमी. दर्ज हुई है। वहीं अधिकतम तापमान जैसलमेर जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में 19.7 डिग्री दर्ज हुआ है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान में 13, 14, 15, 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में वर्षा का अनुमान, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो