चयन सूची में शामिल पदों की स्थिति
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम – 24 पद जयपुर विद्युत वितरण निगम – 112 पद अजमेर विद्युत वितरण निगम – 47 पद जोधपुर विद्युत वितरण निगम – 35 पद
इस तरह चली पूरी प्रक्रिया
ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और त्वरित गति से संपन्न किया गया है। अभ्यर्थियों से 30 जनवरी से 20 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, और 11 व 12 अप्रेल को राज्यभर में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चयन प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर लिया गया। यह भर्ती राज्य की पांचों विद्युत कंपनियों, उत्पादन, प्रसारण और तीन वितरण निगमों (जयपुर, अजमेर, जोधपुर) में चल रही अभियंता संवर्ग की नियुक्तियों का हिस्सा है। इससे पूर्व कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल), सी एंड आई/कम्युनिकेशन, फायर एंड सेफ्टी और कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं।