मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण कोंकण तट से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर आज 23 मई एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर की ओर बढ़ने और एक अवदाब में और अधिक तीव्र होने की संभावना है।
पश्चिमी तट (गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल) पर अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, कोंकण और गोवा में 23-25 मई के दौरान, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 24-27 मई के दौरान, मध्य महाराष्ट्र में 25 मई को, तमिलनाडु के घाट क्षेत्र में 25 मई और 26 मई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।
केरल में अगले 2 दिनों के दौरान मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 23-27 मई के दौरान, जम्मू और कश्मीर में 23-26 मई के दौरान और पूर्वी राजस्थान में 23-25 मई के दौरान उष्ण लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।